घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं

आज कल की दौर में हर इंसान चाहता है की वो इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए इसीलिए लोग हर रोज google पे सर्च करते है पैसे कैसे कमाए , पैसे कमाने का तरीका , मुझे पैसे कमाने है क्या करे , online paise kaise kamaye , internet se paise kaise kamaye इत्यादि लेकिन लोगो को कोई सही तरीका नही मिल पाता है जिससे वो आसानी से पैसा कमा सकते है । लोग online paisa kaise kamaye इसीलिए सर्च करते है ताकि वे अपने daily life में होने वाले छोटे मोटे खर्चे की समस्या को आसानी से दूर कर सके ।  

मान लीजिए की आप ये students है और आप पढ़ाई करते है यदि आप 10th पास है तो आपके पास फोन भी होगा और आप सोचते होंगे की उस फोन का हम सिर्फ मनोरंजन के लिए ही क्यों इस्तेमाल करे क्या इससे पैसा कमा सकते है और कमा भी सकते है तो paise kaise kamaye और paise kamane ka tarika क्या है आप ऐसा इसीलिए सोचते है ताकि आप काम से काम अपना मोबाइल रिचार्ज और थोड़े बहुत दोस्तो के साथ खर्चे कर सके ।

या फिर आप एक छोटे मोटे बिजनेस मैन है जो अपना बिजनेस locally चलाते है और आप चाहते है की आप ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए तो आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाए फिर आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है मैं ये कोई मजाक नही कर रहा हु आप सच में मोबाइल से पैसा कमा सकते है बस आपके पास थोड़ी skills होने चाहिये

दुनिया में सब लोग हर क्षेत्र में talented नही होते है  जैसे धोनी क्रिकेट में talented है , अक्षय कुमार एक्टिंग में ठीक उसी तरह आप भी किसी क्षेत्र में सबके बाप होंगे जिसमे आपको कोई नही हरा सकता है तो आप उसी क्षेत्र के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते है 

घर बैठे internet se paisa kaise kamaye

जैसे की कई लोग singing में अच्छे होते है , कई लोगो का writing skills बहुत अच्छा होता है , कई लोग शिक्षक होते है और वो अपना क्लास चला कर पैसे कमाते है लेकिन वे सब चाहते है की वो ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए तो इसका सीधा जवाब है आपका talent आप किस क्षेत्र में talented है पहले वो देखे ।

अपने टैलेंट के द्वारा पैसा कमाना कोई गलत बात तो नही है आप उसी टैलेंट के जरिए आगे बढ़े और पैसा कमाना शुरू कर दे बस आपको अच्छे skills होने चाहिए और skills न हो तो आप अपने ज्ञान के जरिए आगे बढ़े आपके पास skills अपने आप आ जाएंगी Article को आगे बढ़ने से पहले मैं एक बात बता देता हु मोबाइल से पैसा कमाना कोई जूठ नही है ये सच है आप अपने आस पास जरूर देखे होंगे कुछ लोगो को जो मोबाइल से ही earning कर लेते है और उन्हें देख कर आपके मन में भी ये विचार आता होगा की काश मैं भी ऐसे ऑनलाइन पैसे कमा पाता । आप बस हमारे article को पूरा पढ़े 

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए 

यदि आप सच में onlineपैसा कमाना चाहते है तो आप पहले इन सभी जरूरी चीजों को खरीद ले इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नही लगेंगे।

1. एक Mobile / Laptop / Computer (Desktop)
2. अच्छी internet होने चाहिए
3. सबसे बड़ी चीज आपके पास धैर्य और पेशेंस होना चाहिए
4. Real और fake का पहचान 

यदि आपके पास real और fake का पहचान नही होगा तो आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते है आपके साथ कभी भी Scam हो सकता है । आज कल ऑनलाइन scam बहुत बढ़ गई है इसीलिए सावधान रहें सतर्क रहे ।

पैसा कमाने का तरीका

1. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका में ब्लॉगिंग सबसे आसान तरीका है आप ब्लॉगिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते है ब्लॉगिंग बहुत ही आसान तरीका है इसे कोई भी कर सकता है ब्लॉगिंग के लिए कुछ चीजों का होना जरूरी है ।

1. किसी क्षेत्र (Field) में आप टैलेंटेड हो
2. आपके पास writing skills होने चाहिए

यदि आपके पास ये दोनो तरीका नही पता है तो आप ब्लॉगिंग नही कर सकते लेकिन शुरू से ही सबको सब कुछ थोड़े ही पता होता है वो तो धीरे धीरे सीखता है तो आप बस शुरुआत करे skills अपने आप आ जायेगा ।

यदि आप sports में रुचि रखते है तो आपके पास sports का ज्ञान होगा या यदि आप technology में रुचि रखते है तो आपके पास उसका भी ज्ञान होगा या ऐसा कह सकते है की आप किसी न किसी क्षेत्र में तो माहिर होंगे ही न जिसमे आपको अच्छा ज्ञान होगा तो बस आप उसी टॉपिक्स के जरिए अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर सकते है यकीन मानिए कुछ महीने बाद आप पैसा earn करना शुरू कर देंगे 
 
जबकि ब्लॉगिंग एक सबसे आसान तरीका है आपको इसे शुरू करने के लिए पैसे लगाने की कोई जरूरत नही है आप बिना invest किए या ज्यादा से ज्यादा 300 या 400 पैसा लगा कर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
घर बैठे ब्लॉगिंग कैसे करे ? ब्लॉगिंग करने का तरीका 

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के तरीके

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के तो बहूत तरीके है लेकिन ये 3 तरीका बहुत ही आसान है इसके जरिए आप आसानी से बिना invest किए पैसा कमा सकते है

1. Advertisement 

यदि आपने अपना एक ब्लॉग बना लिया है और आप उस ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने website पे ads लगानी होगी ads लगाने के लिए आपको गूगल से एडसेंस का aaproval लेना होगा या फिर गूगल के अलावा और भी बहुत सारे प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए आप अपनी वेबसाइट पे ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं जैसे की media.net , infolinks , chitika etc आप इन सब ads नेटवर्क के जरिए पैसा earn कर सकते हैं इन सब में गुगल एडसेंस सबसे अच्छा माना जाता है तो आप पहले गूगल के ads नेटवर्क को ही try करे।

2. Affiliate marketing

Affiliate marketing का मतलब होता है दूसरो की चीजे selling करने में मदद करना जैसे की कोई दुकानदार अपनी मोबाइल को ऑनलाइन बेचता है और अगर आप किसी को वो फोन अपने लिंक या अपने एकाउंट से खरीदते है तो वो आपको कमीशन देते है आप इसके जरिए भी कमा सकते है आप affiliate marketing करने के लिए amazon , flipkart या किसी hosting company के प्रोडक्ट्स को बेच कर आप आसानी से earning कर सकते हैं

3. Sponsored post

जब आप बहुत समय से ब्लॉगिंग करते है तब आपका ब्लॉग फेमस हो जाता है और आपके ब्लॉग पे बहुत सारे ट्रैफिक आने लगते है तब बहुत सारी कंपनिया अपने प्रोडक्ट की review के लिए आपको सेलेक्ट करती है और इसके बदले आपको अच्छी पैसा भी देती है । यदि आपका ब्लॉग पढ़ाई से संबंधित है तो educational institutions वाले आपको अपने ब्लॉग पे पोस्ट करने को कहते है और आपके पोस्ट की वजह से जितने स्टूडेंट उनके क्लास में ज्वाइन करते है आपको उसी का कमीशन मिलता है ।

Youtube से पैसे कैसे कमाए

Youtube भी कमाने का एक बहुत की आसान और सरल रास्ता है आप youtube से इतना पैसा कमा सकते है की आपको कही job करने की जरूरत नही पड़ेगी । Youtube पर हर रोज billions views आते है मतलब करोड़ों लोग रोज you tube चलाते है और youtube पर डाले गए कंटेंट को देखते है । Content लिखने के काम को blogging कहते है और उसी कंटेंट को वीडियो के द्वारा बनाने को vlogging कहते है

Youtube से पैसा कमाने के लिए भी इन दो टैलेंट का होना जरूरी है
1. किसी क्षेत्र में talented होना
2. Acting skills or presentation skills

Presentation का मतलब होता है की आप अपने वीडियो को और अपने आप को उस video में किस तरह से प्रेजेंट करते है या किस तरह से खुद को या अपनी video को दूसरो को दिखाते है youtube पे कंटेंट बनाने को vlogging कहते है । आज कल बहुत सारे लोग you tube को ही अपनी जॉब की तरह use करते है उन्हे कोई job करने की कोई जरूरत नही पड़ती । 

You tube से पैसे कमाने का तरीका

जिस तरह से Blogging करके पैसे कमाते है ठीक उसी तरह आप vlogging करके भी पैसे कमा सकते है

Vlogging से पैसे कमाने के 3 तरीके है जो की बहुत आसान है

1. Adsense 

जिस तरह से आप blogging में अपने blog पे ads लगाके पैसे कमाते है उसी तरह आप vlogging में भी ads लगा कर पैसे कमा सकते है जब आप you tube पे वीडियो अपलोड करते है तब you tube आपके वीडियो को मोनेटाइज करता है और उसमे ads लगाता है और उस ads की वजह से आपकी earning होती है Google ज्यादा पैसा youtube से ही कमाता है ।

2. Sponsored video

जब आप you tube पे थोड़े बहुत फेमस हो जाते है तब बहुत सारी कंपनिया आपसे कॉन्टैक्ट करती है और आपकी वीडियो को स्पॉन्सर करती है इसमें आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट का review देना होता है और इसी तरह से भी आप you tube से पैसे कमा सकते है।

3. Affiliate marketing

अगर आप अपने चैनल पे किसी प्रोडक्ट का review करते है और अगर वो प्रोडक्ट आपके viewers को अच्छा लगता है तब वो उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उस समय आप उस product के लिंक को अपने discription में दे कर earning कर सकते हैं इसके बदले आपको अच्छा कमीशन भी मिलता है।

 ऑनलाइन कोचिंग पढ़ा कर भी आप पैसा कमा सकते हैं

आज कल ज्यादातर स्टूडेंट्स offline के बजाए online course करना ज्यादा पसंद करते है क्यों की ऑनलाइन कोर्स में आपको कही जाने की जरूरत नही है आप अपने घर से ही कोर्स कर सकते है जैसे की आपको अगर वीडियो एडिटिंग में इंटरेस्ट है तो आप किसी को अपने चैनल के माध्यम से कोर्स को बेचकर पैसे कमा सकते है 

अगर कोई व्यक्ति बहुत दूर से है या किसी और राज्य का है और उसे आपके द्वारा सिखाया गया या पढ़ाया गया ज्यादा अच्छा लगता है तो इस मामले में वो आपके यह तो नही रह सकता है न तो आप उसे ऑनलाइन ही सब कुछ सिखा सकते है ऑनलाइन में कोई प्राब्लम भी नही होता आने जाने का ट्रैफिक का या किसी भी चीज का , आप बस अपना ऑनलाइन ट्यूशन शुरू करके भी पैसे कमा सकते है ।

ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए 

Google पे आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाती है जिसके जरिए लोग ऑनलाइन कोर्स खरीदते है udemy एक ऐसा वेबसाइट है जो आपके वीडियो कोर्स बेचता है । यहाँ आप रजिस्टर करके अपने skills ko video बनाकर अपलोड करते है 

अगर आपका कोर्स किसी स्टूडेंट्स या किसी को भी पसंद आता है तब वो udemy से उस वीडियो कोर्स को खरीदते है udemy थोड़ा सा कमीशन रखकर आपको पेमेंट दे देता है

अपनी Talent या Skills के बदले पैसे कमाए

यदि आपके पास कोई skills है जो ऑनलाइन किसी काम को कर सकता है जैसे की video editing , software developing , seo , coding , logo making और भी बहुत कुछ जो आपके पास हो आप उसके बदले आसानी से पैसे कमा सकते है मान लीजिए किसी youtuber को वीडियो editor की जरूरत है तब आप उसका वीडियो edit कर दे उसके बदले वो आप पेमेंट करेगा 

या आप किसी भी तरह के ऑनलाइन काम में एक्सपर्ट है तब भी आप।पैसे कमा सकते है अपनी स्किल्स को बहुत सारे app और वेबसाइट के द्वारा बेचकर या किसी दूसरे की मदद करके । 

ऑनलाइन product बेचकर पैसा कैसे कमा सकते है 

ऑनलाइन समान बेचकर पैसा कमाना एक बहुत ही आसान तरीका है आप कुछ वेबसाइट के जरिए अपने पुराने समान या नए समान को आसानी से बेच सकते है वे वेबसाइट्स है जैसे की olx , ebay , amazon , flipkart etc , कभी कभीऑनलाइन सेल में पुराने समान सस्ते दाम में मिलते है वहा से आप समान को सस्ते में खरीदकर अच्छे दाम में बेच सकते है क्युकी बहुत सारे लोग पुराने समान को रखने का शौकीन होते है यदि आपके पास ऐसा कोई सामान तो आप उसे अच्छे दाम में बेच सकते है 

इस तरह ऑनलाइन marketplace में बिना मेहनत किए या थोड़े से मेहनत से अच्छे खासे earning कर सकते हैं या यदि आपके पास कोई सामान है जिसका आप इस्तेमाल नही करते हो तो जैसे की बुक कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान या कुछ भी हो आप उसे ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते है ।

वैसे समान बेचना सब के बस की बात नही है इसके लिए marketing skill होने चाहिए तभी आप मार्केट में सामान बेचकर अच्छी कमाई कर सकते है । आपने ऑनलाइन flipkart ya amazon पर देखा होगा की किसी भी product के नीचे उसका डिटेल्स लिखा हुआ होता है

 लोग उस details के जरिए प्रोडक्ट को खरीदते है बस ये आप पे depend करता है की आप उस प्रोडक्ट के बारे में कैसा लिखते है और आपके द्वारा लिखा गया डिटेल्स लोगो को कैसा लगता है अगर अच्छा लगा तो लोग उसे जरूर जरूर खरीदेंगे लेकिन आपको ये ध्यान रखना है की किसी के साथ cheating न करे आप अपने कस्टमर को बढ़िया प्रोडक्ट ही दे तभी आप आगे चल के एक अच्छे सेलर बन पाएंगे ।

Note :- कई बार आपने देखा होगा की जो वस्तु आपके किसी काम का नही है वही वस्तु किसी दूसरे के बहुत काम आ जाता है 

जब आप एक सेलर बन जाए तब आप एक बात का ध्यान हमेशा रखे की ऑनलाइन प्रोडक्ट सिर्फ भरोसेमंद लोग ही बेच सकते है और कंपनी सिर्फ भरोसेमंद लोगो को ही रजिस्टर करने देती है 

और अपने समान को एक price tag दे जो की कोई भी व्यक्ति उसे खरीद सके या उस समान का price reasonable हो

Facebook से पैसे कैसे कमाए instagram से पैसे कैसे कमाए 

आपने ये कभी सोचा है की आप facebook या instagram से भी पैसे कमा सकते है और फेसबुक से पैसा कमाना बहुत ही आसान है लेकिन शुरुआत में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तब ही आप fb से पैसे कमा सकते हैं 
मैं आपको कुछ स्टेप्स बताता हु जिसके द्वारा आप fb या instagram से पैसा कैसे कमा सकते है वो आप जान जायेंगे ।

सबसे पहले fb पे आपको एक पेज क्रिएट करना है उसके बाद आपको उसपे कंटेंट डालना है मान ले आपका एक पेज है फेस बुक पे जो की memes से related है तो आप उसपे memes बना के पोस्ट करे और जब आपके follower या आपके पेज की लाइक 10000 तक पहुंच जाए तभी आप अपने fb page को मोनेटाइज कर सकते है और earning शुरू कर सकते है

यदि आप पढ़ने में इंटरेस्टेड है तब आप fb पे लाइव क्लास ले जिससे आपसे ज्यादा से ज्यादा बच्चे जुड़ सकते है और fb पे ही अपने कोर्स को सेल कर सकते है या अपने fb से ट्रैफिक कोनापने ब्लॉग पर ले जा सकते है मतलब fb से भी कमाई होगी और ब्लॉगिंग से भी कमाई होगी ।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए app

Google पे आपको बहुत सारी app मिल जायेगा जिसके द्वारा आप डेली का earning कर सकते हैं । हम आपको नीचे कुछ app के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से पैसा कमा सकते है और मैने खुद कमाया है इसका प्रूफ भी हम देंगे ।

1. Fantasy App 

जैसे की Dream 11 , Jeet 11 , MPL , WINZO और भी बहुत सारे app है जिसके जरिए आप earning कर सकते हैं 

Dream 11 इस आप पे आप अपनी रिस्क पे ही खेले क्यू की इस app से आप करोड़ों भी कमा सकते है और सब कुछ हार भी सकते है लेकिन अगर आपके पास क्रिकेट और स्पोर्ट्स का knoweldge है तो आप जरूर dream 11 पे खेले क्या पता कब भाग्य साथ दे दे 

MPL इस app पे आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है और ये app fantasy भी supported है मतलब इस app पे आप dream 11 की तरह मैच पे पैसे लगा सकते है और साथ ही बहुत सारे गेम्स खेलकर पैसे भी कमा सकते है जैसा की मैने खुद इस app पे अच्छी earning की थी लेकिन बाद में मैंने इसे छोड़कर ब्लॉगिंग शुरू कर दी मैं MPL app पे कमाए गए पैसे का प्रूफ नीचे फोटो में दिखाता हु।

MPL के अलावा और भी बहुत सारे app है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी बस आपके पास टैलेंट होना चाहिए ।

Online currency में invest करके पैसा कमाया जा सकता है या नही ?

इसका जवाब है हां आप ऑनलाइन currency , stock market , share market में जरूर invest करे क्यू की क्या पता कभी भी किसी की किस्मत बदल सकती है जैसे की आज से 15 साल पहले bitcoin ka value 100 रुपए में था जब की आज 50 लाख के करीब है जो लोग आज से 15 साल पहले एक भी खरीदे होंगे वो आज मालामाल होंगे 

सिर्फ bitcoin ही नही ऐसी बहुत सारी करेंसी है जिसमे आपको इन्वेस्ट करना चाहिए जिसका वैल्यू आगे जाके बढ़ सके । ये सब सीखने के लिए पहले आपको इन सब चीजों के लिए थोड़ा समय देना होगा। उसके बाद ही आप अच्छे तरह से कमा सकते है 

Online survey करके भी पैसे कमा सकते है 

Online survey से पैसा कमान बहुत ही आसान है इस survey में बहुत सारी कंपनी आपके इंटरेस्ट को जानना चाहती है अब हमे ये तो नही पता की उस कंपनी को आपके इंटरेस्ट को जानने से क्या मिलता है लेकिन आपको पैसे मिलेंगे ये हमे पता है क्यों की हम भी पहले ऐसे सर्वे को करते थे जिससे हमे पैसे मिलते थे 

आज कल internet पर बहुत सारी fraud company आ गई है आप किसी भी कंपनी के सर्वे करने से पहले उसका terms and conditions पढ़ ले फिर कुछ करे 

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 

अब सभी के पास पैसे कमाने के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर तो नही होता है न ऐसे में लोग सोचते है की क्यू ना हम मोबाइल से पैसा कमाने का सोचे । ऐसे में आप मोबाइल से भी earning कर सकते है बस आपके पास एक smartphone होना चाहिए और उस smartphone से ही आप आप।पैसे कमा सकते है 

ऊपर में हमने कुछ app का नाम बताया है जिसके जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते है जरूरी नही की आपके पास एक महंगा मोबाइल ही हो ऐसा नहीं है बस आपके पास एक normal smartphone होना चाहिए उससे भी पैसे कमाने में कोई दिक्कत नही होगी ।

Youtube पे live streaming करके पैसा कैसे कमाए 

यदि आप चाहते है की youtube से गेम खेलकर पैसे कमाए तो आपको pubg फ़्री fire या कोई दूसरा पॉपलर गेम का you tube streaming करना होगा तभी आप earning कर पाएंगे लेकिन इसके लिए भी आपको वो गेम अच्छे से आना चाहिए नही तो आपकी वो streaming नही चल पाएगी । You tube एक बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने के लिए इसमें आप मजे के साथ साथ पैसे भी कमा सकते है क्यों की गेम खेलने में आपको इंटरेस्ट है और आप उसी गेम skills को लोगो को दिखा कर लोगो को entertain करके earning किया जा सकता है।

क्या ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए पैसे भी देने पड़ते है क्या ?

इसका जवाब कुछ हद तक yes भी है कर no भी क्यू की बिना invest किए भी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन invest करने से थोड़े जल्दी और ज्यादा पैसे आप कमा सकते है । वैसे बहुत सारे तरीके है जिसमे आप फ्री में मोबाइल से पैसा कमा सकते है जबकि कुछ ऐसे भी तरीके है जिसके द्वारा आपको पैसे देने पड़ेंगे , यदि आप अभी नया है इन सभी क्षेत्र में तो आप पहले free earning का ही सोचे और जब कुछ earning हो जाए तो आप पैसा invest करना शुरू कर दे


Online हर रोज हम कितने पैसे कमा सकते है ?

ऑनलाइन earning की कोई लिमिट नही है आप जितना चाहे उतना कमा सकते है अपने skills के अनुसार ये बात आप पे निर्भर करता है की आपका अनुभव कैसा है कितने समय आपने ऑनलाइन earning में use किया है 

आपने इस पोस्ट में देखा होगा की ऑनलाइन earning के कोई लिमिटेड तरीके नही है आप जिस तरह से चाहे या आपके जिस क्षेत्र में इंटरेस्ट हो आप उसी क्षेत्र में वर्क करके पैसे कमा सकते है । 

अब आप हमे ये बताए की मेरे द्वारा बताया गया कोन सा स्टेप्स आपको पसंद आया और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारे को social media पे जरूर शेयर करे और कोई प्राब्लम हो तो हमे कमेंट में बताना न भूले आपके कॉमेंट की वजह हमे अपनी गलती सुधारने का मौका मिलेगा और आगे से हम वैसे गलती नही करेंगे ।

Follow kare hmare blog ko


Reactions

Post a Comment

2 Comments

  1. पैसे कैसे कमााए के बारे में इस वेबसाईट पर बहत ही बेहतर जानकारी दी गई हैं। धन्‍यवाद

    ReplyDelete