ब्लॉग कैसे बनाये ? Blog in Hindi
आज internet की दुनिया में जहा हर चीज ऑनलाइन हो रही है तो blog se paisa kaise kamaye हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे ।जहा हर तरफ ऑनलाइन ही काम चल रहे है और आप मोबाइल या लैपटॉप की मदद से थोड़ा पैसा कमाना चाहते है तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है इससे आपको अच्छी earning हो सकती है अगर आप रेगुलर उसपे वर्क करते है तो बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से लाखो रुपए की महीना कमाते है। लेकिन उससे पहले आपको ये जानना है की blog kya hota hai
बड़े बड़े ब्लॉगर जैसा बनने के लिए आपको उतना time देना होगा उतना सीखना होगा जहा तक वे लोग सिख चुके है तभी आप अच्छे पैसे कमा सकते है और आप ये बात तो जानते ही है की नंबर 0 से शुरू होता है तो आपकी earning भी 0 से ही शुरू होगी बस आपको मेहनत करते रहना है ।
वैसे तो ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म इंटरनेट पे है लेकिन हम आपको जो सबसे फेमस प्लेटफॉर्म है उसके बारे में बताएंगे की उसपे blog free website कैसे बनाते है और उसपे किस तरह से earning करते हैं ।
Blog meaning in Hindi
Blog hindi meaning का मतलब है की आप अपने विचारो को किस तरह से किसी के सामने रखते है और आपका सोच किस हद तक किसी की मदद कर सकता है । मान लीजिए आप एक टीचर है और आप blog in hindi बनाना चाहते है तो आप अपने blog hindi या ब्लॉगर पे अपने ज्ञान और अपने स्किल्स को किस तरह से स्टूडेंट्स के सामने रखते है या आपके सोच से कोई भी स्टूडेंट कितना सहमत हो पता है
या मान लीजिए आप food blogger है और आपको एक ब्लॉग बनाना है blog on food तो आप अपने विचार से लोगो को ये ट्रिक्स बताइए की फूड का हम किस तरह से उपयोग कर सकते कितने तरह की रेसिपी बना सकते है उसको कैसे अच्छे तरीके से स्वादिष्ट बना सकते है , ये सब आप मन के विचारों को साझा करते है ये बिलकुल एक डायरी की तरह है ।
Blog where to start ( Blog kaise banaye)
( Blogger meaning in Hindi ) Blogging शुरू करने से पहले हमे ये जानना होता है की blog kaise banaye (how blog is created) | blog blog चलाने से पहले आपको ये देखना होगा की आपका इंटरेस्ट किसमे है आप स्पोर्ट , एजुकेशन , फिल्म या कोई और टॉपिक्स के बारे में जानते है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो तो आप उस टॉपिक्स के सहारे blogging start कर सकते है। और उस ब्लॉगिंग की मदद से आप अच्छे पैसे भी earn कर सकते हैं। तो आइए जानते है ब्लॉग के बारे में की blog creator कैसे बने ।
ब्लॉग क्या है Blog कैसे बनाते है
जब भी आप ब्राउजर या गूगल पे कुछ भी सर्च करते है तो आप देखते होंगे की आपके सवाल के सारे जवाब आपको मिल जाते है और उस जवाब को हम और आपके जैसे लोग ही लिखते है वे लोग अपना knoweldge शेयर करते है और इसकी मदद से पैसे कमाते है यदि आपका भी किसी टॉपिक्स में इंटरेस्ट है तो आप भी ब्लॉग शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है ।
जैसा की आप जानते है एक website बनाने के लिए आपको comluter language जानना जरूरी होता है या coding का knoweldge होना चाहिए और आपको इसके लिए पैसे देने पड़ते है लेकिन आप हमारे इस पोस्ट की मदद से जानेंगे की एक वेबसाइट फ्री में कैसे बनाते है
Blog या वेबसाइट दोनो एक ही चीज है blogger पे ही website
बनती है यदि आपके पास कंप्यूटर का knoweldge नही भी फिर भी आप ब्लॉगिंग कर सकते है वो भी फ्री में
Blogger par free blog kaise banaye
ये ब्लॉगर की सर्विसेज google द्वारा दी जाती है जिसकी मदद से आप ब्लॉगर पे अपनी वेबसाइट बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते है तो आइए जानते है की एक website कैसे बनाते है step by step
1. सबसे पहले आपको blogger.com पे जाना है या blogger app install करना है ।
2. Blog बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Gmail account से लोगों करना है
3. Sin up करने के बाद आपको create a blog का option आ रहा होगा उसपे click करना है
4. इसके बाद आपसे Title पूछेगा तो आपको अपने वेबसाइट्स टाइटल डालना है जैसे की मेरा website hai www.trick4math.xyz to आपको टाइटल के जगह पे Trick4math डालना है
5. उसके बाद आपके ब्लॉग address मांगेगा तो आपको एक वेबसाइट की तरह डालना है जैसे की मेरा है trick4math इसके बाद वहा blog address is available लिखेगा उसके बाद आपका एक ब्लॉग create हो जायेगा ।
6. आपका वेबसाइट के लास्ट में blogspot.com दिखा रहा होगा यदि आप उसे अपने मन चाहा लगाना चाहते है तो आपको 200 या 300 का एक डोमेन लेना होगा वैसे आप नही भी लेंगे तो कोई दिक्कत नही है ।
7. इसके बाद आप अपने ब्लॉग को adsense से connect करके आसानी से पैसे कमा सकते है ।
अपने Blog website ka SEO कैसे करे Google search console से वेबसाइट को कैसे connect करे
1. Google search console से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आपके google search console google par सर्च करना है और उसके ऑफिशियल website pe जाना है।
2. उसके बाद left side में आपको add property का ऑप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करना है और अपने website का URL डालना है
3. URL डालने के बाद आपको verify करना होगा की ये website आपका ही है इसके लिए आपको अपने वेबसाइट में दिए गए code ko डालना है
4. Code को head tag के नीचे डालना है
5. Head tag ढूंढने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर जाना है उसके बाद theme में जाना है ।
6. Verify होने के बाद आप अपने website का performance देख सकते है की आपका ब्लॉग किस तरह से चल रहा है कहा पे कोई दिक्कत हो रही है।
Blogger post को index कैसे करे
Blogger post को google में दिखाने के लिए इन सारी steps को फॉलो करे ।
1. जब आप अपने ब्लॉग पे पोस्ट लिखते हैं तब आप अपने पोस्ट को google पे सर्च करते होंगे लेकिन आपका पोस्ट वहा नही मिलता है इसके लिए आपको सबसे पहले पोस्ट को index करना पड़ता है ।
2. पोस्ट को index करने के लिए सबसे पहले आपको एक पोस्ट लिखना होगा पोस्ट को अच्छी तरह से लिखने और SEO करने के बाद आपको उसका URL copy कर लेना है
3. URL copy करने के बाद आपके google search console में जाना है और sitemap submit करना है
4. उसके बाद आपको manually index करना होगा ।
5. Manually index करने के लिए google search console में आपको search का एक बॉक्स दिख रहा होगा उसपे क्लिक करना है
6. Search Box पे click करने के बाद आपने जो URL copy किया था उसको पेस्ट करना है उसके बाद वो थोड़ा time लेगा
7. Load होने के बाद request indexing का option आ रहा होगा उसपे क्लिक करना है उसके बाद आपको
8. Test live URL pe click करना है और manually index कर देना है फिर आपको वो पोस्ट गूगल में दिखना शुरू हो जायेगा 3 से 4 दिन के अंदर ।
9. जल्दी जल्दी index करने के लिए आपको रोज एक पोस्ट लिखना होगा तभी आपका पोस्ट टाइम से index हो पाए
Wordpress पे website कैसे बनाते हैं
Wordpress पे website बनाने के लिए आपको hosting लेना होगा या आप फ्री प्लान से भी बना सकते है लेकिन फ्री प्लान में अगर बनाना हो तो आप ब्लॉगर का use करे उससे जब कुछ कमाई हो जाए तो आप wordpress me invest कर सकते हैं तो आइए जानते है की wordpress pe website कैसे बनाते है step by step
1. सबसे पहले आपको गूगल पे wordpress.com search करना है उसके बाद wordpress की official website पे जाना है और फिर sin up करना है ।
2. उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का नाम category और goal select करना है
3. इसके बाद आप अपने ब्लॉग का address select करना हैं
4. ब्लॉग address बनाने के बाद free plan को select करे और start with free पे क्लिक करके आगे बढ़े ।
5. ब्लॉग address डालने के बाद आपका website wordpress पे बन चुका है अब आप उसपे पोस्ट कर सकते है।
Note:- (Suggestion experienced by me)
यदि आप फ्री में ब्लॉगिंग करना चाहते है तो blogger.com का ही use करे और जब कुछ earning हो जाए तब आप wordpress पे transfer हो जाए ।
अब आपको हम ये बताएंगे की आप अपने website को किसी professional website की तरह कैसे बना सकते है जिससे आपकी website का लुक बहुत ही अच्छा लगे ।
सबसे पहले आपको अपने blog website के लिए एक अच्छा सा Theme select करना है जो आपकी वेबसाइट को professional look दे
उसके बाद उसमे Title बनाए navigation बनाए और अच्छे से सब कुछ करे ताकि आपका website professional लगे
Title बनाने के बाद अपने वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा logo और favicon select करे
अपने ब्लॉग में sharing का button लगाए जिससे लोग आपकी पोस्ट को शेयर कर सके ।
अपने वेबसाइट में categories बनाए जिससे लोगो को आपकी content पढ़ने में आसानी हो
और सबसे महत्वपूर्ण बात अपने ब्लॉग के नीचे About us , contact us , privacy policy , terms and conditions का पेज जरूर बनाए ।
उसके बाद custom domain add करे जिससे आपकी वेबसाइट का address short हो जाए और unique लगे।
ये सारी स्टेप होने के बाद adsense ke liye apply करे और approved होने के बाद ads लगाए अपनी website पे और कमाना शुरू करे ।
Blogging करने के फायदे
1. Blogging करने से आपको किसी के अंदर काम नही करना पड़ता है आप अपने मन के मालिक हो जाते है जैसे की आप खुद के बॉस बन जाते है
2. Blogging से पैसे कमाने कमाने के लिए आप google का use करते है जो आज की बहुत बड़ी कंपनी है और आप उसी कंपनी के जरिए कमाते है तो थोड़ा impression बढ़ जाता है
3. आप blogging का काम कही से भी कर सकते है घर पे हो या रास्ते में जहा आपका मन करे या जब आप फ्री हो या जब आपको किसी चीज को देखकर उसपे ideas आने लगे तब आप blogging karna शुरू कर सकते है ।
4. Blogging की मदद से आप किसी नौकरी से ज्यादा भी कमा सकते है अगर आप उसपे मेहनत करे तो ।
5. Blogging करने से आपके सोचने का विचार बढ़ता है आपका ज्ञान बढ़ता है और आपके कारण किसी का हेल्प हो जाता है ।
6. Blogger पे blogging करने के लिए आपके पैसे की जरूरत नही पड़ती बस आपके पास फोन या लैपटॉप होना चाहिए।
7. Blogging करके आप इंटरनेट पे famous हो सकते है अपने सोशल मीडिया के जरिए
8. Blogging करते करते जब आपको experienced हो जाए तब आप writer भी बन सकते है ।
9. Blogging करने से आप फ्री में earning कर सकते हैं वो भी बिना किसी दिक्कत के
10. Blogging से आप adsense affiliate marketing और online products review करके भी पैसे कमा सकते है ।
Blogger से पैसे कैसे कमाते है ?
Blogger से पैसे कमाने के लिए ऊपर दिए हुए सारे स्टेप को फॉलो करे उसके बाद अच्छा कंटेंट लिखे जिसका सर्च वॉल्यूम ज्यादा हो
Blogger से कितना पैसा कमाते है शुरू में ?
जब आप ब्लॉगिंग शुरू करते है तब आप earning के तरफ ध्यान ना दे आप सिर्फ अपना कंटेंट बनाए उसके बाद आपकी earning start हो जायेगी ।
तो दोस्तो हमे लगता है की अब आपको blogger पे free website बनाने में कोई दिक्कत नही होगा । ये information जो मैने आपके साथ शेयर किया है वो मैने खुद से सीखा है और आप लोगो की मदद करना चाहते है यदि फिर भी आपको कुछ समझ में नही आए तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है , हम आपके सवालों का जवाब देंगे या आप हमारे सोशल मीडिया पे भी मैसेज कर सकते है ।
0 Comments