Problems on partnership
हमारे इस पोस्ट में math का एक जबरदस्त चैप्टर partnership के बारे में इस पोस्ट में पढेंगे । इस पोस्ट के अंतर्गत हम partnership चैप्टर के कुछ टॉपिक्स जैसे partnership Questions , partnership Questions in Hindi , partnership Questions pdf , partnership Question in hindi , partnership Questions for ssc , partnership fundamentals class 12 questions partnership questions for bank exams partnership questions for sbi po partnership accounting exam questions partnership questions bankers adda etc के बारे में जानेंगे । Partnership Questions को सॉल्व करने से पहले आपको partnership formula and tricks को पढ़ना होगा तब question को बनाए और नीचे एक practice set भी दिया है जिसमे इन सारे questions का answer और solution भी है ।
Important Notes and formula
Partnership ( साझा ): दो या दो से अधिक व्यापारियों द्वारा धन लगाकर, मिलकर व्यापार करने को साझा कहते हैं तक इसमें सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति को साझीदार (Partner) कहते हैं.
पूँजी ( deposit ) : साझीदारों द्वारा लगाये गये धन को पूँजी कहते हैं.
(i) लाभ का साझीदारों में वितरण:
प्रत्येक वर्ष (या पहले से तय की गई समयावधि) के अन्त में व्यापार में होने वाले लाभ या हानि को
{(प्रत्येक साझीदार को पूँजी) x (पूँजी लगी रहने का समय)}
उदाहरणः माना A कि पूँजी रू x, p महीने के लिए निवेशित है तथा B की पूँजी y , q महीने के लिए निवेशित है. तब,
लाभ में A : B = (xp) : (yq)
partnership interview questions and answers partnership questions for ssc cgl partnership questions for ibps clerk how to solve partnership questions partnership questions and answers pdf free download
Partnership Questions in Hindi
1. कान्ति ने 9000 रु० का निवेश करके एक कारोबार शुरू किया। पांच महीने बाद सुधाकर भी 8000 रु० का निवेश करके उस कारोबार में शामिल हो गया यदि वर्ष के अन्त में 6970 रु० का लाभ होता है, तो लाभ में सुधाकर का हिस्सा होगा
(1) 3690 रु०
(2) 1883.78 रु०
(3) 2380 रु०
(4) 3864 रु०
|R.R.B. चण्डीगढ़, 20031
12. A और B क्रमश: 16000 रु तथा 12000 रु० लगाकर व्यापार आरंभ करते हैं। 3 माह बाद ने 5000 रु. अपनी पूँजी में से निकाल दिए तथा B ने 5000 रु० और निवेश कर दिए। इसके 3 माह बाद C भी 21000 रु० लगाकर व्यापार में साझेदार हो गया। वर्ष के अन्त में 26400 रु. के लाभ में से B तथा C के भागों का अन्तर क्या है?
(1) 1200 रु
(2) 2400 रु०
(3) 3600 7
(4) 4800 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
[ आयकर विभाग, 1989]
3. A 80000 रु० लगाकर एक व्यापार शुरू किया माह के बाद B 50,000 रु० के साथ व्यापार में शामिल हो गया वर्षान्त उन्हें 23500 रु० कर लाभ हुआ तो बताएँ A का हिस्सा B से कितना अधिक होगा?
(1) 7500 रु०
(2) 8500 रु०
(3) 16000 रु०
(4) 17000 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
पी ओ., 1991]
4. राजेश, मुकेश तथा दिनेश 350 रु० में एक सप्ताह के लिए बी सी० पी० भाड़ा पर लाये । वे लोग क्रमश: 6 घंटा, 10 घंटा तथा 12 घंटा उसका प्रयोग करते हैं, तो बताओ दिनेश को कितना भाड़ा देना पड़ेगा ?
(1) 75 रु०
(2) 35 रु०
(3) 125 रु०
(4) 150
(5) इनमें से कोई नहीं
|पी० ओ, 1989]
11.A, B तथा C ने 1/3 : 1/4 : 1/5 के अनुपात में पूँजी लगाई । चार माह बाद A ने अपनी आधी पूँजी निकाल ली। कुल 8470 रु० के वार्षिक लाभ में 4 का भाग होगा
(1) 2400 रु०
(2) 5100 रु०
(3) 2800 रु०
(4) 1400 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
IS.S.C., 2003]
6. मोहिन्दर और सुरिन्दर क्रमश: 12,000 रु० तथा 9000 रु० लगाकर एक व्यापार प्रारंभ करते हैं। 3 महीने बाद 15000 रु० लगाकर सुधीर भी उसमें शामिल हो जाता है। छमाही लाभ 9500 रु० में सुधीर का हिस्सा कितना है ?
(1) 3500 रु०
(2) 2500 रु०
(3) 3000 रु०
(4) 4000 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
पी ओ 1992]
7. A और B क्रमशः 12000 और 16000 रुपया की पूँजी निवेश करके एक व्यापार प्रारंभ करते हैं। आठ महीने के बाद 15000 रु० की पूँजी साथ C इसी व्यापार में शामिल हो जाता है। अगर दो साल के बाद कुल लाभ 45600 रु० हो, तो C को कितना लाभांश मिलेगा ?
(1) 6000 रु०
(2) 12000 रु०
(3) 18900 रु०
(4) 22000 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
[MAT, 2001|
8. किसी व्यवसाय में, रमेश 6 महीना के लिए 50000 रु. लगाता है, सुरेश 4 महीना के लिए 60000 रु० और महेश 5 महीना के लिए 40000 रु० लगाता है। कुल लाभ 14800 रु० है। रमेश का लाभ है
(1) 6000 रु०
(2) 4000 रु०
(3) 4800 रु०
(4) इनमें से कोई नहीं
[R.R.B., भोपाल, 2003]
9. A, B, C ने क्रमश: 2000 रु०, 3000 रु० तथा 4000 रु० लगाकर व्यापार आरंभ किया। एक वर्ष बाद A ने अपनी पूँजी वापिस ले ली तथा B एवं C ने एक वर्ष और व्यापार चलाया । यदि 2 वर्ष बाद कुल लाभ 3200 रु० हो तो A का भाग कितना होगा ?
(1) 1000 रु०
(2) 800 रु०
(3) 600 रु
(4) 400 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
[असिस्टेंट ग्रेड, 19871
10. A, B और C ने मिलकर एक व्यापार किया जिसमें उन्होंने 2 : 3:5 के अनुपात में पूँजी लगाई । । वर्ष बाद A ने अपनी पूँजी का आधा भाग तथा B ने अपनी का 3 भाग और बढ़ा दिया । यदि 3 वर्ष बाद 448800 रु० का लाभ हुआ हो, तो A का कितना भाग था ?
(1) 34042 रु०
(2) 105600 रू
(3) 532600 रु
(4) 25000 रु०
(5) इनमें से कोई नहीं
IM.B.A., 2003
11. A और B क्रमश: ₹3,50,000 तथा ₹1,40,000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। A व्यापार की देखरेख के लिए 20% लाभ प्राप्त करता है तथा शेष लाभ को उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटा जाता है। यदि A को B से ₹38000 अधिक मिले हो, तब कुल लाभ ज्ञात करो?
(a) ₹20,000
(b) 50,000
(c) ₹70,000
(d) ₹65,000
12. A, B तथा C क्रमश: ₹ 8 लाख 12 लाख तथा 15 लाख निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। A सक्रिय साझेदार है तथा 1/8 भाग वेतन के रूप में प्राप्त करता है। यदि A की कुल आय ₹ 5200 है, तब कुल लाभ ज्ञात करों?
(a) ₹16,000
(b) ₹15,000
(c) ₹18,000
(d) ₹20,000
13. A तथा B क्रमश: ₹ 20,000 तथा ₹ 35000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ किया तथा लाभ को उनकी पूँजियों के अनुसार, बाँटने का निर्णय लिया, लेकिन C ₹2,20,000 लगाकर व्यापार में इस शर्त पर शामिल हो गया कि वे लाभ को बराबर-बराबर (1 : 1 : 1) बाँटेंगे। A का भाग ज्ञात करों?
(a) ₹20,000
(b) ₹15,000
(c) ₹30,000
(d) ₹40,000
14. A और B क्रमश: ₹16000 तथा ₹ 12000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। 3 माह बाद A, ₹5000 निकाल लेता है, जबकि B, ₹5000 और निवेश कर देता है। तथा C 3 महीने बाद ₹21000 लगाकर व्यापार में शामिल हो जाता है। एक वर्ष बाद कुल लाभ ₹26400 में से B का भाग, C के भाग से कितने रु अधिक है?
(a) ₹1200
(c) ₹3600
(b) ₹2400
(d) ₹4800
15. मनोज ने ₹20,000, 6 माह के लिए निवेश किए जबकि रमेश ने अपनी राशि पूरे वर्ष के लिए निवेश की। यदि वर्ष के अंत में प्राप्त कुल लाभ ₹ 9000 में से मनोज ₹6000 प्राप्त करता है, तब रमेश द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात करो?
(a) ₹60000
(b) ₹10000
(c) ₹40000
(d) ₹5000
16. किशन तथा नंदन साझेदारी में एक व्यापार आरंभ करते हैं। किशन का निवेश, नंदन के निवेश से तीन गुना है तथा किशन के निवेश का समय, नंदन के निवेश के समय से दोगुना है। यदि नंदन को ₹4000 का लाभ प्राप्त होता है तथा उनका लाभ, उनके समय तथा निवेश के समानुपाती हो, तब उनका कुल लाभ ज्ञात करो ?
(a) ₹24000
(b) ₹16000
(c) ₹2800
(d) ₹20000
17. A, B तथा C ₹50,000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। A, B से ₹4,000 अधि क निवेश करता है तथा B C से ₹ 5,000 अधिक निवेश करता है। तब कुल लाभ ₹35,000/ में से A का लाभ ज्ञात करो?
(a) ₹11,900
(b) ₹ 8,400)
(c) ₹14,700
(d) ₹13,600
18. A तथा B क्रमश: ₹50,000 तथा ₹60,000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। x माह बाद C ₹70,000 देकर में शामिल हो जाता है तथा B वर्ष के व्यापार अंत से x माह पहले व्यापार छोड़ देता है। यदि उनके लाभ का अनुपात 20 18 21 है, तब का मात्र ज्ञात करो?
(a) 9
(b) 3
(c) 6
(d) 8
19. A और B क्रमश: ₹25,000 तथा ₹35,000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं तथा लाभ को, उनकी पूँजियों के अनुपात में बाँटने का निर्णय लेते हैं। बाद में ₹2,20,000 देकर व्यापार में इस शर्त पर शामिल हो जाता है कि वे लाभ को बराबर-बराबर (1 : 1 : 1) बाँटेंगे। A और B को प्राप्त लाभः का अनुपात ज्ञात करो ?
(a) 2 : 3
(b) 1:3
(c) 3:5
(d) 2:5
20. A और B क्रमश: ₹1500 तथा ₹2000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। 4 माह बाद ₹2250 देकर C भी व्यापार में शामिल हो जाता है। यदि 9 माह बाद B अपनी पूँजी निकाल लेता है, तब कुल लाभ ₹900 में से B का भाग ज्ञात करो ?
(a) ₹200
(b) ₹250
(c) ₹300
(d) ₹400
21. A और B क्रमश: ₹50 तथा ₹45 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। 4 माह बाद A अपनी आधी पूँजी निकाल लेता है, 6 माह बाद B अपनी आधी पूँजी निकाल लेता है तथा 6 माह बाद C ₹70 देकर व्यापार में शामिल हो जाता है। उनके लाभ का अनुपात ज्ञात करो?
(a) 18 19 20
(b) 19 20 21
(c) 80 81 82
(d) 80: 81: 84
22. A और B क्रमश: ₹16000 तथा 15000 निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। अ माह बाद A, ₹5000 निकाल लेता है तथा B, ₹5000 और निवेश कर देता है। 3 माह बाद C, ₹21000 देकर व्यापार में शामिल हो जाता है। यदि कुल लाभ ₹24,900 है तब C का भाग ज्ञात करो?
(a) ₹ 5000
(b) ₹4000
(c) ₹6000
(d) ₹6300
23. A कुल पूँजी का 1/6 भाग 1/6 समय के लिए, तथा B कुल पूँजी का 1/3 भाग 1/3 समय के लिए निवेश करता है तथा शेष पूँजी को C पूरे समय के लिए निवेश करता है। यदि कुल लाभ ₹23000 है, तब B का भाग ज्ञात करो ?
(a) ₹4000
(b) ₹4500
(c) ₹5000
(d) ₹6000
24. A और B एक व्यापार आरंभ करते है। A1 / 4 पूँजी, 1/4 समय के लिए तथा B, 1/5 पूँजी, 1/2 समय के लिए निवेश करता है। शेष पूँजी C पूरे समय के लिए निवेश करता है, तब कुल लाभ ₹1140 में उनके लाभ का अनुपात ज्ञात करो?
(a) 5: 8:21
(b) 5:7:13
(c) 5: 8:44
(d) 5: 8:21
25. A, B तथा C, 5: 6: 8 के अनुपात में राशि निवेश करके एक व्यापार आरंभ करते हैं। व्यापार के अंत में वे 5:3: 12 के अनुपात में लाभ प्राप्त करते हैं। तब उनके निवेश के समय का अनुपात ज्ञात करो?
(a) 2: 1:5
(b) 3:1:7
(c) 2:1:3
(d) 5:2:7
26. A, B तथा C एक व्यापार आरंभ करते हैं। A 4 माह के लिए राशि निवेश करता है तथा 1/ 8 भाग लाभ लेने का दावा करता है। B, 6 माह के लिए राशि निवेश करता है तथा 1/3 भाग लाभ लेने का दावा करता है जबकि C, ₹1560, 8 माह के लिए निवेश करता है। उनके द्वारा निवेशित पूँजियो का अनुपात ज्ञात करो ?
(a) 18:32:35
(b) 18:35:39
(c) 18:32:39
(d) 32 : 35: 39
Partnership practice set Questions in Hindi pdf click here to download
Average practice set Questions in Hindi pdf click here
Calendar Questions in Hindi with practice set and solutions
Pipe and cisterns Questions in Hindi with practice set and solutions
Percentage practice set Questions in Hindi with practice set and solutions
Decimal practice set Questions in Hindi with answer
Profit and loss Questions with Answer in pdf with practice set click here
Lcm and hcf practice set with Answer key and solution click here to download
RAILWAY All 135 Shift Previous year question papers in Hindi click here
RRB ALP CBT-1 All 30 Shift Previous year question papers in Hindi pdf click here
RRB ALP CBT-2 All 10 Shift Previous Year Question Paper in hindi pdf click here
Reasoning Question and answer in hindi for practice
Blood relation Question in Hindi with practice set click here
GK Questions in Hindi for Railway Ssc Bihar police and all other competitive exams
Blood relation practice set part 2
Reasoning Questions in hindi for practice set with answer
General knowledge questions in hindi
Reasoning Question for ssc exam
Gk Questions for ssc All exam
यदि हमार इस पोस्ट में कही भी कोई त्रुटि दिखे तो हमे कमेंट में जरूर बताए और कोई Questions ka answer समझ में नही आ रहा हो या कोई question नही बन रहा तो हमे हमारे सोशल मीडिया जैसे facebok instagram पर DM करे है आपके सवालों का जवाब बताएंगे ये साइट स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए बनाया गया है इस साइट pe previous Year Question Paper और notes और बहुत सारी स्टडी material free me download कर सकते है और साथ ही हमारे पेज और website को फॉलो करना ना भूले।
0 Comments