Calendar Question in Hindi
Calendar Questions in hindi
हमारे इस पोस्ट में math का एक बहुत ही important चैप्टर Calendar के बारे में पढेंगे। जो की हर competitive exam के लिए important है । इस चैप्टर में हम problems on calendar , Calendar Questions , Calendar Question in Hindi , Calendar Questions ssc pdf , calendar Questions pdf , calendar based Questions etc ke bare me जानेंगे । इस पोस्ट में पहले calendar chapter का Notes दिया हुआ है उसके बाद कुछ calendar Questions दिए गए हैं और नीचे एक practice set भी दिया गया है जिसमे इन सभी question का Answer और solution है ।
Introduction
इस अध्याय में हम मुख्य रूप से ऐसी विधि विकसित करेंगे जिसके अन्र्तगत किसी भी वर्ष के किसी भी दिन सप्ताह का कौन-सा दिन होगा, यह ज्ञात कर सकेंगे।
Hii
Important Notes | calendar Notes
(i) अतिरिक्त दिन (odd days): किसी दिए हुए अन्तराल में ऐसे दिनों की संख्या जो पूर्ण-सप्ताहों की संख्या से अधिक हों, अतिरिक्त दिन कहलाते हैं.
(ii) लीप वर्ष ( Leap Year ) :- प्रत्येक ऐसा वर्ष (शताब्दी न हो), जो 4 से पूर्णतया विभक्त हो तथा प्रत्येक वह शताब्दी जो 400 से पूर्णतया विभक्त हो, लीप वर्ष कहलाता है. स्पष्ट है कि जो शताब्दी 400 से विभक्त न हो, लीप वर्ष नहीं होगी.
उदाहरण:
(ii) वर्ष 400, 1200, 1800, 2000, 2400, 2800 आदि सभी लीप वर्ष हैं.
(ii) वर्ष 1726, 1982, 1800, 2100 आदि लीप वर्ष नहीं हैं.
(iii) 1 साधारण वर्ष = 365 दिन तथा 1 लीप-वर्ष = 366 दिन. = !!
(iv) अतिरिक्त दिनों की गिनती करनाः
I. 1 साधारण वर्ष = 365 दिन = (52 सप्ताह) + (1 दिन) =
अंत: 1 साधारण वर्ष में 1 अतिरिक्त दिन होता है.
II. 1 लीप वर्ष = 366 दिन = (52 सप्ताह) + (2 दिन) अत: 1 लीप वर्ष में 2 अतिरिक्त दिन होते हैं.
76 अतिरिक्त दिन + (24 x 2) अतिरिक्त दिन
!! 124 अतिरिक्त दिन = (17 सप्ताह + 5 दिन) =
= 5 अतिरिक्त दिन.
100 वर्ष के अतिरिक्त दिन = 5.
200 वर्ष के अतिरिक्त दिन = 10 अर्थात् (1 सप्ताह 3 दिन) = 3 दिन.
300 वर्ष के अतिरिक्त दिन = 15 अर्थात् ( 2 सप्ताह 1 दिन ) %3 1 दिन.
400 वर्ष के अतिरिक्त दिन = (20 + 1) = 21 अर्थात् 0.
800 वर्ष, 1200 वर्ष, 1600 वर्ष, 2000 वर्ष आदि के अतिरिक्त दिन %= 0.
Problems on calendar
1. प्रथम स्वतंत्रता दिवस जो 15 अगस्त, 1947 को मनाया गया, कौर-सा दिन था ?
(1) मंगलवार
(3) शुक्रवार
(2) वृहस्पतिवार
(4) रविवार
|S.S.C., 2003]
2. प्रथम गणतंत्र दिवस जो 26 जनवरी, 1950 को मनाया गया, कौन-सा दिन था ?
(1) मंगलवार
(3) सोमवार
(2) वृहस्पतिवार
(4) शनिवार
[LB, 2001
3. आर्यन ने 1990 के लिए एक कैलेण्डर लिया तथा उसी से उसने वर्ष के दिनों की जानकारी प्राप्त की। क्या वह कैलेण्डर किसी वर्ष के लिए पुनः प्रयोग में लाया है ? यदि हाँ, तो दोबारा का इसके use किया जा सकता है ?
(1) 2005
(3) 2001
(2) 2006
(4) 1999
[MAT, 19971
4. यदि 3 दिसम्बर, 1990 रविवार है, तब 3 जनवरी,1991 कौन-सा दिन होगा ?
(1) मंगलवार
(2) बुधवार
(3) वृहस्पतिवार
(4) शुक्रवार [SSC, 1994
5).30 दिन के एक माह में पाँच शनिवार है। माह का प्रथम दिन होगा
(1) रविवार
(3) बुधवार
(2) शुक्रवार
(4) सोमवार
[UGC (NET), 19951
20. आशीष 15 फरवरी 1980 को पैदा हुआ था । संजय आशीष से 15 दिन पहले पैदा हुआ यदि उस वर्ष गणतन्त्र दिवस सोमवार को पड़ा हो, तो संजय किस दिन पैदा हुआ था ?
(1) सोमवार
(3) मंगलवार
(3) इनमें से कोई
(2) बुधवार
[S.I. (U.P.)
21. किसी वर्ष मार्च 5 को जो दिन होगा, वह दिन उस वर्ष किस तारीख को होगा ?
(1) 5 अगस्त
(3) 5 नवम्बर
(2) 5 अक्टूबर
(4) 5 सितम्बर [AAO 2003, C.B.I., 2008]
22. यदि किसी महीने में तीसरे सोमवार को 17 तारीख है, तो बताइए कि इस महीने में वह कौन-सा दिन है, जो पाच बार आएगा ?
(1) मंगलवार
(3) शुक्रवार
(2) वृहस्पतिवार
(4) शनिवार
[UGC (NET) 1998, C.P.O., 2007]
26. यदि किसी महीने का तीसरा दिन सोमवार है, तो निम्न में से कौन-सा दिन 21 तारीख के 5 दिन बाद का दिन होगा ?
(1) सोमवार
(3) बुधवार
(2) मंगलवार
(4) वृहस्पतिवार
(5) इनमें से कोई नहीं [BSRB 1997, SSC, 2008]
28. यदि किसी वर्ष (जो लीप वर्ष न हो) का पहला दिन शुक्रवार हो, तो उस वर्ष आखरी दिन कौन-सा होगा ?
(1) शुक्रवार
(3) सोमवार
(2) रविवार
(4) मंगलवार
[SSC मैट्रिक स्तर, 2002]
यदि हमार इस पोस्ट में कही भी कोई त्रुटि दिखे तो हमे कमेंट में जरूर बताए और कोई Questions ka answer समझ में नही आ रहा हो या कोई question नही बन रहा तो हमे हमारे सोशल मीडिया जैसे facebok instagram पर DM करे है आपके सवालों का जवाब बताएंगे ये साइट स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए बनाया गया है इस साइट pe previous Year Question Paper और notes और बहुत सारी स्टडी material free me download कर सकते है और साथ ही हमारे पेज और website को फॉलो करना ना भूले।
0 Comments