RRB NTPC Reasoning Questions in Hindi

RRB NTPC Reasoning Questions in Hindi

RRB NTPC से संबंधित Reasoning का question जो रेलवे के हर exam ke लिए important है और ये question exam me भी regular पूछते रहते है । Exam में ज्यादा स्कोर करने के लिए इन questions का practice करते रहे और साथ ही हमारे पेज को daily visit करते रहे और हमे फॉलो करना ना भूले । यदि कोई भी त्रुटि मिलती है तो हमे comment me जरूर बताएं। 

RRB NTPC Reasoning Questions in Hindi


Direction-(Q 1-9) : दिए गये विकल्पों में से संबन्धित विकल्प को चुनिए। 

1. शब्द : वाक्य : : अनुच्छेद : 2

(A) टंकण
(B) अक्षर
(C) निबन्ध
(D) वाक्यांश

2. BDCE: GIHJ ::QSRT:? 

(A) VWXY 
(B) UWMX
(C) VXWY 
(D) UWNX

3. 9:162::8:? 

(A) 96 
(C) 128 
(B) 112 
(D) 160

4. विपरीत : एकसमान : : लम्बा : ?

(A) थकाऊ
(B) विगत
(C) दीर्घाकार
(D) छोटा

5. GT :IV :: KX :?

(A) FS
(B) DQ
(C) MZ
(D) BO

6. BCD : YXW: : FGH : ?

(A) UTS
(B) RQP
(C) STU 
(D) TUS

7. 66:36 : :99 : ?

(A) 18
(B) 81
(C) 27
(D) 108

8. 7:50 ::9 :?

(A) 37
(B) 17
(C) 20
(D) None


9. 23 :8::62 :?

(A) 8
(B) 12
(C) 16
(D) None
RRB Group-D Reasoning Question in Hindi

10. Direction-(Q 10-15) : दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या चुनिए । 

(A) अपार्टमेन्ट 
(B) गैराज
(C) क्वार्टर
(D) फ्लैट
 
Q11. 
(A) BDF
(B) GIK
(C) LMO 
(D) OQS

Q 12..
(A) 5-21
(B) 29-45
(C) 48-68 
(D) 71-87

Q 13.
(A) जैगुआर
(B) लोमड़ी
(C) बाघ
(डी) तेंदुआ

Q 14.
(A) YXW
(B) RQP
(C) LKJ
(D) MNO

Q15.
(A) 82
(B) 90
(C) 36
(D) 40


16. निम्नलिखित शब्दों को क्रम में सजाए । 

1. Diffident
2. Difficult
3. Different 
4. 4. Diffidence

(A) 1, 2, 3, 4 
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 2, 1, 3, 4 
(D) 3, 2, 1, 4 

SSC CHSL CGL CPO MTD REASONING QUESTIONS IN HINDI

Direction-(): निम्नलिखित प्रश्न में एक विकल्प लुप्त है क्रम के अनुसार पूरा करे जो अनुक्रम को पूरा करेगा । 

17. ACE, GJI, MQM, ?

(A) SXQ 
(B) RWQ
(C) SUQ 
(D) RXP 

18. 6, 11, 21, 36, 56, ? 

(A) 42 
(C) 81 
(B) 51 
(D) 91

19. यदि चार कुत्ते 4 मिनट में चार बिल्ली को मार सकती हैं, तो आठ कुत्ते आठ बिल्लियों को मारने में कितना समय लेंगी ? 

(A) 8 
(B) 4
(C) 2 
(D) 16 

20. यदि तीन क्रमागत संख्याओं का योग 15 है, तो मध्य संख्या का वर्ग क्या होगा ? 

(A) 16 
(B) 36 
(C) 25 
(D) 9 

21. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।

(A) Lust
(B) Riot
(C) Trust
(D) Rust

22. CAT= 60 at MAN =?

(A) 27
(B) 180
(V) 90
(D) 182

23. यदि 84 +96=4842 हो, तो 36+78 = ?

(A) 3918
(B) 3819
(C) 3678
(D) 1839

24. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए ओ दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ।

IMPRACTICABLE

(A) CAPABLE 
(B) PARTICLE
(C) PRACTICAL
(D) PEACE

25. यदि एक कोड में 'BROTHER' को 'GWTYM/W' लिखा जाता है, तो उस कोड में SCHOOL.' को क्या लिखा जायेगा ?

(A) WGLSSP 
(B) WGLSSQ 
(C) XHMTTQ 
(D) XHMTTP

26. यदि + का मतलब है घटाना, '+' का मतलब है जोड़, '<' का मतलब है गुणा और '>' का मतलब है भाग, तो इस वक्तव्य का मान ज्ञात कीजिए ।
9+7<8>(4 > 2)+5

(A) 32
(B) 16
(C) I5
(D) 11

Bihar police Reasoning Question in Hindi pdf
27. यदि 5* 3 = 19 और 8* 5 = 49, तो
6 * 4 क्या होना चाहिए ?

(A) 24
(C) 18
(B) 28
(D) 16

Direction-: सही विकल्प को चुने। 

28. हाथी: गरजना::चिड़िया: ?

(A) चहकना
(C) गरजना
(B) चिंघाड़ना
(D) पुरपुराना

29. ABDE: FGIJ::ULM:?

(A) NOQR
(B) NMOP
(C) NOPQ
(D) NPOR

30. 1:8::?: 64

(A) 25
(B) 36
(C) 30 
(D) 27 

Direction-() : दिये गए विकल्पों में से विषम विकल्प को चुनिए ।

Q32.
(A) Swimming 
(B) Sailing
(C) Diving 
(D) Driving

Q33. 
(A) RGTF 
(B) MLOK
(C) CTES
(D) VDZC

Q34. 
(A) 443 
(B) 633
(C) 821 
(D) 245

निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए।

Q35.
1. Dyke 
2. 2. Dwindle
3. Dwell
4. Dye

(A) 3, 2, 4, 1 
(B) 1,3,4, 2
(C) 2, 1, 3,4 
(D) 3,4, 2, 1 

सही विकल्प चुनकर सीरीज में प्रश्न-चिह के स्थान पर लिखिए। 

36.DHL, PTX, BFJ, ?

(A) KOS 
(B) NRV 
(C) NPS
(D) NRU

37. सीरीज में गलत संख्या छौटिए। 28, 33, 31, 36, 34, 29

(A) 33
(C) 34
(B) 36
(D) 29

38. राखी की आयु उसकी पुत्री (अनुभा) को आयु की 12 गुनी है। यदि अनुभा की आयु 3 वर्ष है, तो 2 वर्ष पहले राखी को आयु क्या थी ?

(A) 20 वर्ष
(B) 34 वर्ष
(C) 30 वर्ष 
(D) 36 वर्ष

Math Reasoning questions in hindi

39.दो संख्याओं का योग 7 है और उनके वर्ग का योग 23 है, तो उनका गुणनफल ज्ञात कीजिए।
(A) 10
(B) 11 
(C) 12 
(D) 13


40. यदि त्रिभुज की दो भुजाओं की लम्बाई 4 सेमी. और 10 सेमी. है और तीसरी भुजा की लम्बाई a सेमी. है, तो सही विकल्प चुनाव कीजिये।

(A) a < 6 
(B) a > 6 
(C) a > 5
(D) 5

42. 7750रु. को X Y तथा Z में इस प्रकार बांटा गया है कि X के हिस्से का 3 गुना Y के हिस्से के 5 गुना के बराबर है जो Z के हिस्से के
2 गुना के बराबर है। Z का हिस्सा (रु. में) क्या है ?
(A) 4250
(B) 3875
(C) 3750 
(D) 4475

43. एक फुटबॉल टीम के दो खिलाड़ी P तथा Q का औसत भार 38 किग्रा. है। P. Q तथा उनके प्रशिक्षक T का औसत भार 49 किग्रा है। प्रशिक्षक का भार (किग्रा. में) क्या है ? 
(A) 71
(B) 46
(D) 91
(C) 76

44. 1200 रु. की राशि साधारण ब्याज पर 3 वर्ष में 1740 रु. हो जाती है। यदि ब्याज की दर 3% से बढ़ा दी जाए, तो नया मिश्रधन (रु. में) क्या होगा ?
(A) 1848 
(B) 1812
(C) 1946
(D) 1924

45. एक वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य का 10/7 है तथा उसी वस्तु का विक्रय मूल्य, अंकित मूल्य का 4/5 है। लाभ प्रतिशत क्या है ?
(A) 17.24 
(B) 14.28
(C) 16.66 
(D) 15.42

46. 50 आदमी एक कार्य को 28 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना आरंभ किया, परन्तु प्रत्येक 10वें दिन के अंत में 10 आदमी कार्य छोड़ देते हैं। कार्य कितने दिनों में पूरा हुआ होगा ?
(A) 36
(B) 38
(C) 45
(D) 40

47. विभाग A और विभाग के कर्मचारियों का संख्या के बीच का अनुपात क्या है?
(A) 7:4
(C) 7:5
(B) 5:7 
(D) 4:7

48. यदि विभाग A के एक कर्मचारी का औसत मुआवजा प्रति माह 40.000 रुपये है, तो प्रति माह विभाग A के सभी कर्मचारियों का कुल मुआवजा (लाख रुपये में) क्या है ?
(A) 800
(C) 80
(B) 40
(D) 400



49. 42 सेंटीमीटर के व्यास वाले एक गोले का आयतन (घन सेंटीमीटर में) ज्ञात करें।
(A) 17779 
(C) 38808
(B) 36922 
(D) 13371

50. (2 / √3 + tan 45⁰ ) का मान क्या है ?

(A) (1 + √6) 1 √3 
(B) (2 + √3) / √3
(C) 41 √3
(D) √3 + 2

51. ∆PQR में Q पर समकोण है। यदि cot p= 5 / 12 है, तो tan R का मान क्या है ?

(A) 5/13
(C) 13/5
(B) 5/12
(D) 13/12

Long type questions

52. दिए गए कथनों में भी कौन सा निष्कर्ष रूप से सही लागू होता है।
कथन:
स्वयं को अद्यतन रखने के लिए में सदा रेडियो पर 9 बजे के समाचार सुनता हूँ।

निष्कर्ष:

1. वह व्यक्ति समाचार पत्र नहीं पड़ता।
II. ताजा समाचार केवल रेडियो पर उपलब्ध होते हैं। 
(A) केवल निष्कर्ष निकलता है
(B) केवल निष्कर्ष 11 निकलता है 
(C) निष्कर्ष और 1 में से कोई भी लागू नहीं है।
(D) दोनों निष्कर्ष निकलते है

53. कथन सभी धनी व्यक्ति जीवन में खुश रहते हैं।
1. धन और खुशी का संबंध 
1. धन से जीवन में खुश आती है। 
(A) केवल निष्कर्ष लागू है।
(B) फेवल निष्कर्ष 11 लागू है। 
(C) निष्कर्ष और दोनों लागू है।
(D) निष्कर्ष और 1

54. रामा उत्तर की और मुँह करके खड़ा है। वह सीधे 10 किमी. चलता है, बायें मुड़कर और 15 किमी. सरीधे जाता है और अंत में बायें घूमकर 10 किमी. जाता है। अब वह प्रारंभिक स्थान से कितना दूर है ?
(A) 10 किमी.
(B) 5 किमी.
(C) 15 किमी. 
(D) 20 किमी.

55. प्रश्न में दो कथन दिये गये हैं, जिनके आगे दो
निष्कर्ष और II निकाले गये हैं। आपको विचार
करना है कि कथन सत्य है चाहे वे सामान्यतः ज्ञात
तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों आपको निर्णय
करना है कि दिये गये कथनों में से कौन-सा
निष्कर्ष, यदि कोई हो, निश्चित रूप से निकलता है।

कथन :

(1) जल के संदूषण से काफी सारे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
(2) उसके लक्षणों से आंचर की पुष्टि हुई।

निष्कर्ष :

1. जल के संदूषण से आंत्रवर हो सकता है।
II. वर एक संक्रामक रोग है।
(A) केवल निष्कर्ष सही है।
(B) केवल निष्कर्ष II सही है।
(C) निष्कर्ष I तथा II दोनों सही हैं
(D) निष्कर्ष तथा II दोनों गलत हैं।


55. एक विक्रेता ने किसी वस्तु को 6% की हानि पर बेचा। यदि उसने उस वस्तु को 64 रु. अधिक में बेचा होता तो उसे 10% का
लाभ होता वस्तु की लागत कितनी है ? 
(A) 400 रु. 
(B) 200 रु.
(C) 164 
(D) 464 रु. 

60. एक विभुज के तीन फोणों का संभावित मान
या होगा ?
(A) 30, 42", 115⁰ 
(B) 40", 70, 80
(C) 30°, 60°, 100°
(D) 50" 60° 70%

61. A और B मिलकर एक काम को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं और A अकेला उसे 9 दिन में कर सकता है। Bअकेले उस काम को कितने दिन में कर सकेगा ?
(A) 18 दिन 
(B) 24 दिन
(C) 9 दिन
(D) 12 दिन

62. एक समलम्ब की दो समांतर भुजाओं की लंबाई क्रमश: 16 मीटर और 20 मीटर है। यदि उसकी ऊँचाई 10 मीटर हो, तो वर्ग मीटर में उसका क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए।
(A) 360
(B) 260
(C) 240 
(D) 180 

63. 15%, 20% और 25% की छूट कितने प्रतिशत की एकल छूट के बराबर है ?
(A) 48% 
(B) 49%
(C) 50% 
(D) 51% 

64. 490 को A, B और C में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A का शेयर B के शेयर से आया है और C के शेयर से तीन गुना है C का शेयर कितना है?
(A) 49 रु. 
(B) 147 रु. 
(C) 294 रु. 
(D) 245 रु.

65. एक स्कूल में 1400 छात्र हैं, उनमें 25% चश्मा लगाते हैं और चश्मा लगाने वालों में 27 लड़के हैं। स्कूल में कितनी लड़कियाँ चश्मा लगाती है?
(A) 250 
(B) 100 
(C) 200 
(D) 300

 

Join our telegram channel click here for latest updates on RRB SSC BANKING And all other examination




















यदि हमारे इस पोस्ट में कोई भी त्रुटि दिखे तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए और हमारे टेलीग्राम channel ko follow कर ले हमारे वेबसाइट को फॉलो कर ले जिससे कोई भी लेटेस्ट पोस्ट आप तक जल्द पहुंच जाए।
Reactions

Post a Comment

1 Comments