GK Question with answer in hindi

GK Question with answer in hindi

GK Question with answer in hindi

GK Questions in hindi


Gk का एक से एक टॉप questions जो की हर exam के लिए महत्वपूर्ण है ये questions हर बार exam में repeat होते रहते हैं । हमारे इस पोस्ट मे Gk question n answer in hindi , Gk question in hindi and answer , gk questions kids , gk questions for kids का questions दिया गया है और साथ में आंसर भी दिया गया है आप हमारे इन questions को कही

भी पढ़ सकते है ।

Gk questions in hindi and answer

Gk questions in Hindi

1. आय और उपभोग................ है ।

(A) प्रत्यक्ष रूप से संबंधित ✅

(B) आशिक रूप से संबंधित

(C) प्रतिलोम रूप से संबंधित

(D) असंबद्ध


2. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) कब पारित किया गया था ?

(A) 1984

(B) 1986 ✅

(C) 1980

(D) 1995


3. निम्न में से किस नवपाषाणिक स्थल से गर्त निवास के प्रमाण मिलते हैं ?

(A) बुर्जहोम ✅

(B) चिरांद

(C) ब्रह्मगिरि

(D) मास्की


4. निम्नलिखित में से किस मध्यकालीन शासक को 'जगत गुरु' कहा जाता था

(A) इब्राहिम कुतुबशाह

(B) इब्राहिम आदिलशाह II ✅

(C) अकबर

(D) मलिक अंबर


5. पनामा नहर के उत्तरी सिरे पर कौन-सा पत्तन स्थित है ?

(A) पनामा

(B) कोलोन ✅

(C) गाटुन

(D) मिराफ्लोरेंस


6. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?

(A) जोग - कर्नाटक

(B) पापनाशम - हिमाचल प्रदेश ✅

(C) धुआंधार मध्य प्रदेश

(D) हुंडरू - झारखंड


7. 'अणुव्रत' शब्द किस धर्म से जुड़ा है ?

(A) महायान बौद्ध धर्म

(B) हीनयान बौद्ध धर्म

(C) जैन धर्म ✅

(D) लोकायत पंथ


8. विश्व का प्रथम ग्रीन इस्लामिक बांड निम्नलिखित में से किस देश ने जारी किया ?

(A) इण्डोनेशिया

(B) मलेशिया ✅

(C) सऊदी अरब

(D) इराक


9. नवम्बर 2017 में पणजी, गोवा में आयोजित 48दें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार निम्नलिखित में से किसने जीता ?

(B) रॉबिन कैम्पिलो

(A) एटम इगोयन

(C) विवियन क्यू

(D) नाहुएल पेरेज बिस्कायर्ट ✅


10. निम्नलिखित में किस देश के साथ म्यांमार अतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे लम्बी है ?

(A) भारत

(B) लाओस

(C) बंगलादेश

(D) चीन ✅


11. समन्यूट्रॉनिक में सदैव............होती है ।

(A) प्रोटॉन की संख्या समान

(B) परमाणु संख्या समान

(C) न्यूट्रॉन की संख्या समान ✅

(D) प्रोटॉन की संख्या तथा न्यूट्रॉन की संख्या समान


12. परमाणु बम निम्नलिखित में से किस सिद्धांत पर आधारित है ?

(A) नाभिकीय संलयन

(B) नाभिकीय विखंडन ✅

(C) प्राकृतिक रेडियोसक्रियता

(D) सभी विकल्प सही हैं।



13. ग्राम पंचायत को अपनी भूमिका निभाने तथा उत्तरदायी होने के लिए ........ एक प्रमुख कारक है।

(A) सचिव

(B) केवल सरपंच

(C) ग्राम सभा ✅

(D) खंड विकास अधिकारी


14. भारत में राज्य स्तरीय मंत्रियों को कौन नियुक्त करता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति

(B) उस राज्य के राज्यपाल ✅

(C) उस राज्य के मुख्यमंत्री

(D) भारत के प्रधानमंत्री


15. एक पुष्प में स्त्रीकेसर का शीर्ष भाग जो चिपचिपा होता है, .......... है।

(A) अंडाशय

(B) वर्तिका

(C) वर्तिकार्ग ✅

(D) पराग कोश


16. वृक्ष की छालों की कोशिकाओं में कौन-सा रसायन उपस्थित होता है जो इन्हें गैसों तथा जल के लिए अभेद्य बनाता है ?

(A) सेलुलोज

(B) सुबेरिन ✅

(C) पैक्टिन

(D) लिग्निन


17. दिसम्बर 2017 में, भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को जैविक शौचालय के साथ लैस तक करने की घोषणा की है।

(A) दिसम्बर 2018 ✅

(B) मार्च 2019

(C) दिसम्बर 2019

(D) मार्च 2018


18. एमआईटी मीडिया लैब द्वारा विकसित शेली नामक कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाला रोबॉट किस प्रकार की कहानियाँ लिखता है ?

(A) प्रेम

(B) नाटक

(C) भूतिया ✅

(D) ऐक्शन


19. नवम्बर 2017 में, आरबीआई ने सभी संशोधनों को एक अधिसूचना में डालकर 'एफईएमए' को सरल बनाया। 'एफईएमए' में 'ई' का क्या अर्थ है ?

(A) एंटरप्राइज

(B) एक्सचेंज ✅

(C) एवल्यूंट

(D) एस्टेट


20. किस अभियान के अंतर्गत सरकार ने 19 जनवरी, 2018 को दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न सरकारों/संघ शासित प्रदेशों की 100 अभिगम्य वेबसाइट लोकार्पित किया था ?

(A) मेक इन इंडिया

(B) कौशल भारत

(C) डिजिटल भारत

(D) एक्सेसिबल भारत ✅


 यह भी पढ़े !

 • Math का फॉर्मूला क्लास 6 से क्लास 12 तक पूरा फॉर्मूला pdf में डाउनलोड करने के यहां क्लिक करे क्लिक here

• Gk का बहुत बेहतरीन Tricks जिससे आप मिनटों में क्वेश्चन को याद कर लेंगे जानने के लिए यहां क्लिक करे click here

• 1000+ GK का प्रश्न याद करने के लिए pdf में यहां से download करे click here

• Maths का chapter wise नोट्स और प्रश्नों को पढ़ने एवं बनाने के लिए यहां क्लिक करे click here

• मानव अधिकार को जाने क्या है आपका अधिकार आप क्या क्या कर सकते है पुलिस के विरुद्ध जानने के लिए यहां क्लिक करे 

• रेलवे Exam में पूछे गए सवाल और उसके जवाब को पढ़ने एवं pdf me download करने के लिए क्लिक करे – click here

• Ssc Exam का syllabus aur pattern और previous year question paper ko download करने के लिए क्लिक करें क्लिक here


21. यदि 1200C का आवेश 6 सेकंड तक प्रवाहित होता है तो धारा की गणना (A में) ज्ञात करें।

(A) 200 ✅

(B) 3600

(C) 7200

(D) 100


22. ..........तरंग में माध्यम के कण अपनी माध्य स्थितियों पर तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत गति करते हैं।

(A) अनुदैर्घ्य

(B) आवर्ती

(C) अनुप्रस्थ ✅

(D) क्षेत्र


23. ध्रुवों की बर्फ जल से बनी होती है।

(A) खारा

(B) नमकीन

(C) खट्टा

(D) शुद्ध ✅


24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) जार्जिया ने 2017 U-18 बेसबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की।

(B) 2017 में डेविड वॉर्नर ने आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब की कप्तानी की।

(C) 2017 में जैमी वार्डी प्रीमियर लीग टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले ।


(A) केवल A

(B) केवल B

(C) A और C दोनों

(D) कोई विकल्प सही नहीं है ✅


25. एचटीएमएल में, टैग का उपयोग ड्रॉप डाउन सूची और स्क्रॉलिंग सूची बॉक्स को निर्मित करने के लिए किया जाता है।

(A) <SELECT> ✅

(B) <OPTION>

(C) <TEXTAREA>

(D) <INPUT>


26. "द थ्योरी ऑफ वेजेज" पुस्तक किसने लिखी

(A) डेविड ह्यूम

(B) थॉमस रॉबर्ट माल्थस

(C) इरविंग फिशर

(D) जे.आर. हिक्स ✅


27. वर्तमान में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में कितने स्टॉक एक्सचेंज सूचीबद्ध

(A) 20

(B) 8 ✅

(C) 10

(D) 15


28. चोल राज्य को निम्न में किस राष्ट्रकूट शासक के आक्रमण को झेलना पड़ा था ?

(A) ध्रुव

(B) गोविंद III

(C) अमोघवर्ष

(D) कृष्ण III ✅


29. निम्नलिखित में से किस निर्णायक युद्ध अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित दिया था ?

(A) प्लासी युद्ध

(B) बक्सर का युद्ध ✅

(C) वांडीवाश का युद्ध

(D) पानीपत का तीसरा युद्ध


30. सू नहर निम्नलिखित में किसको जोड़ती है ?

(A) सुपीरियर को मिशीगन से

(B) सुपीरियर को ह्यूरन ✅

(C) मिशीगन को से

(D) ईरी को ह्यूरन से


31. इडुक्की जल विद्युत परियोजना किस राज्य स्थित है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) कर्नाटक

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) केरल ✅


32. महर्षि गौतम का संबंध किस भारतीय दर्शन से है ?

(A) सांख्य

(B) न्याय ✅

(C) योग

(D) वैशेषिक


33. बांग्लदेश ने 4 अक्टूबर, 2017 को किस देश के साथ अपने देश की आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए 4.5 बिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किया है ?

(A) पाकिस्तान

(B) चीन

(C) भारत ✅

(D) ईरान


34. ढाका, बांग्लादेश में आयोजित दक्षिण एशियाई साहित्य समारोह में वर्ष 2017 के लिए किस उपन्यास को डीएससी पुरस्कार मिला था ?

(A) द स्टोरी ऑफ ए ब्रीफ मैरेज ✅

(B) द लिविंग

(C) सेलेक्शन डे

(D) द एसोसिएशन ऑफ स्मॉल बॉम्ब्स


35. नेपाल में 7.8 की तीव्रता वाला भयावह भूकंप में आया था।

(A) फरवरी 2014

(B) सितम्बर 2014

(C) अप्रैल 2015 ✅

(D) जुलाई 2015


36. निम्नलिखित में से कौन-सा जर्मन सिल्वर का एक मुख्य घटक होता है ?

(A) टिन

(C) चाँदी

(B) ताँबा ✅

(D) क्लोरीन


37. नाभिकीय संयंत्रों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग नियामक के रूप में किया जाता है ?

(A) यूरेनियम

(B) लोहा

(C) ग्रेफाइट ✅

(D) प्लेटिनम


38. सरकार के किस अंग में लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं ?

(A) संचार माध्यम

(B) विधायिकी ✅

(C) न्यायपालिका

(D) सभी विकल्प सही हैं


39. विभिन्न प्रकार की सरकारों से संबंधित 'शक्तियों के पृथक्करण' का सिद्धांत किसने दिया था ?

(A) मोर्टेस्कू ✅

(B) अरस्तु

(C) प्लेटो

(D) होब्स


40. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शुक्राणुओं एवं मूत्र दोनों के प्रवाह का उभयनिष्ठ पुरुषों में मार्ग बनता है ?

(A) मूत्र नलिका

(B) शुक्रवाहिनी

(C) शुक्राशय

(D) मूत्र मार्ग ✅


41. निम्नलिखित में से कौन-सा फ्लोएम का एक घटक नहीं है ?

(A) चालानी नलिका

(B) साथी कोशिकाएं

(C) वाहिनिका ✅

(D) फ्लोएम पैरंन्काइमा


42. नवम्बर 2017 में, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना (सीएलएसएस) के अंतर्गत, मध्यम आय समूह II (एमआईजी-II) के लिए फर्श क्षेत्र में वृद्धि की गई है। एमआईजी-II के लिए फर्श क्षेत्र में तक वृद्धि की जाएगी।

(A) 150 वर्ग मीटर ✅

(B) 200 वर्ग मीटर

(C) 250 वर्ग मीटर

(D) 175 वर्ग मीटर


43. वैज्ञानिकों ने केवल 43 एटोसेकण्ड अवधि वाली विश्व की सबसे छोटी............. लेजर पल्स बनाई है।

(A) गामा किरण

(B) बीटा किरण

(C) अल्फा किरण

(D) एक्स-किरण ✅


44. अगस्त 2017 में, नीति आयोग द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना की समीक्षा की गई थी। केन्द्र ने अब एक ..........वर्षीय दृष्टि दस्तावेज को अपनाया है।

(A) 20

(B) 15 ✅

(C) 10

(D) 25


45. 14 जनवरी से 20 जनवरी, 2018 तक 'एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत बेंगलुरू में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का कौन-सा संस्करण आयोजित किया गया था ?

(A) पहला

(B) पाँचवां

(C) तीसरा

(D) सातवां ✅


46. यदि 3 किलोग्राम द्रव्यमान वाली वस्तु पर 6N का बल लगाया जाता है तो उसमें उत्पन्न होने वाले त्वरण की गणना (मीटर / सेंकड 2 में) करें।

(A) 18

(B) 2 ✅

(C) 4

(D) 36


47. भूमिगत जल और नदियों, झीलों और तालाबों 'का जल भी........ होता है।

(A) खारा

(B) शुद्ध ✅

(C) नमकीन

(D) खट्टा


48. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) इंग्लैंड ने 2017 वूमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता।

(B) कनाडा ने 2017 एआईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी की।

(C) 2017 में रोहित शर्मा ने आईपीएल टीम मुम्बई इंडियंस की कप्तानी की।

(A) केवल A

(B) केवल B

(C) A और C दोनों to

(D) केवल C


49. निम्नलिखित में से किसके शासन काल में ह्वेनसती ने पल्लवों की राजधानी कांचीपुरम का भ्रमण किया था ?

(A) महेन्द्र वर्मत I

(B) महेन्द्र वर्मत ||

(C) नरसिंह वर्मन I ✅

(D) परमेश्वर वर्मन 1


50. ई. पी. रामास्वामी नामकर का संबंध निम्न में से किस आंदोलन से जुड़ा है ?

(A) आत्म सम्मान आंदोलन ✅

(B) वायकोन आंदोलन

(C) जस्टिस आंदोलन

(D) रज्ञावा आंदोलन


51. विश्व प्रसिद्ध काईटेयर जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ?

(A) पोटारी

(B) मिसिसिपी

(C) सेंट लॉरेंस

(D) जाम्बेजी


52. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?

(A) शिवसमुद्रमत - कावेरी

(B) धुआंधार प्रभाव - नर्मदा

(C) सहस्त्र धारा प्रपात – हल्दी

(D) गरसोप्पा प्रपात – कावेरी ✅


53. विवेकानन्द ने किस वर्ष विश्व धर्म संसद में भाग लिया था ?

(A) 1893 ई ✅

(B) 1895

(C) 1897 ई

(D) 189 ई


54. हैदराबाद में आयोजित वैश्विक उद्यमि 2017 का विषय क्या था ?

(A) डेक्लपमेंट फॉर ऑल

(B) वीमेन फर्स्ट, ऑस्पेरिटी फॉर ऑल ✅

(C) रन फॉर डेवलपमेंट

(D) वीमेन्स वर्ल्ड


55. 20 से 28 नवम्बर, 2017 तक पणाजी, गोवा में आयोजित 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल महोत्सव (IFFI) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्क

निम्नलिखित में से किस फिल्म ने जीता ?

(A) 120 बीट्स पर मिनट ✅

(B) टेक ऑफ

(C) एंजेल्स वीयर हाइट

(D) डार्क स्कल


56. तत्वों के परमाणु जिनको द्रव्यमान संख्या परमाणु संख्या का अंतर समान हो, .......… कहलाते है

(A) समभारी

(B) समस्थानिक

(C) समन्क्ट्रोनिक ✅

(D) कोई विकल्प सही नहीं है


57. भारी जल का उपयोग मुख्यतः निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है ?

(A) अग्निशामक में

(B) नाभिकीय संयंत्रों में ✅

(C) कपड़े धोने में

(D) नाभिकीय संयंत्रों तथा अग्निशामक दोनों में


58. .......... पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोकती है जैसे कि पैसों का दुरूपयोग या चुनिंदा लोगों की तरफदारी करना।

(A) ग्राम सभा ✅

(B) जिला कलेक्टर

(C) सरपंच

(D) सचिव


59. .............. वह निश्चित क्षेत्र है, जहाँ रहने वाले सभी मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं।

(A) निर्वाचन क्षेत्र ✅

(B) मतदान क्षेत्र

(C) चुनाव क्षेत्र

(D) विधान क्षेत्र


60. निम्नलिखित का मिलान कीजिए ।

जीव


1. लेस्मानिया

II. यीस्ट

III. स्पाइरोगाइरा


जनन प्रक्रम


1. मुकुल निर्माण

2. खंडीकरण

3. द्विखंडन


(A) I-2. II- 3. III-1

(B) I-1. II-3. III-2

(C) 1-3. II-1.III-2 ✅

(D) I-3. II-2. III-1


61. रंध्र को घेरने वाली दो रक्षा कोशिकाओं का आकार क्या होता है ?

(A) अंडाकार

(B) त्रिभुजाकार

(C) आयताकार

(D) वृक्क का आकार ✅


62. 'नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन प्लान' के अंतर्गत सरकार वर्ष................. से सड़कों पर 6-7 मिलियन इलेक्ट्रिक तथा हाइब्रिड

वाहनों को भारतीय सड़कों पर देखना चाहती है।

(A) 2022

(B) 2020 ✅

(C) 2025

(D) 2019


63. शेली नामक भूतिया कहानियाँ लिखने वा कृत्रिम बुद्धिमता रोबॉट को किस अनुसंधान प्रयोगशाला ने विकसित किया है ?

(A) आईबीएम मीडिया रिसर्च लैब

(B) एमआईटी - मीडिया लैब ✅

(C) अल्माडेन्स विजुअल मीडिय

(D) वॉल-मार्ट मीडिया लैब


64. 9 नवम्बर, 2017 को हाउस बिल्डिंग अग्रिम (एचबीए) नियमों को संशोधित किया गया। अब, नए नियमों के अंतर्गत, केन्द्र सरकार के कर्मचारी सरकार से कितनी राशि तक उधार ले सकते हैं ?

(A) 50 लाख रु.

(B) 25 लाख रु. ✅

(C) 75 लाख रु.

(D) 15 लाख रु.


65. भारतीय सरकार ने कौन-से पोषक समृद्ध फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2018 को राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मंजूरी दे दी है ?

(A) बाजरा ✅

(C) चावल

(B) गेहूं

(D) मक्का


66. यदि कोई वस्तु 4 सेकंड में 10 मीटर / सेकंड से 20 मी./ सेकंड तक त्वरित होती है तो इसका त्वरण (मीटर/सेकण्ड में) ज्ञात करें।

(A) 2.5 ✅

(B) 7.5

(C) 15

(D) 5


67. ध्वनि के संचरण को किसी माध्यम में......... परिवर्तन के संरचण की तरह देखा जा सकता है ।

(A) ऊर्जा

(B) शक्ति

(C) बल

(D) दाब ✅


68. रात के समय हवा की दिशा....... होती है।

(A) घाटियों से पर्वतों की ओर

(B) पर्वतों से घाटियों की ओर

(C) स्थल से समुद्र की ओर ✅

(D) समुद्र से स्थल की ओर


69. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?

(A) जुलियो ग्रैंडा ने शतरंज 2017 वूमेंस वर्ल्ड शतरंज चैम्पियनशिप जीती।

(B) ऑस्ट्रेलिया ने टेनिस 2017 हॉपमैन कप की मेजबानी की।

(C) मैक्स वेटप्पेन ने फॉर्मूला वन 2017 मलेशियन ग्रां प्रि जीती।


(A) केवल A

(B) केवल C

(C) B और C दोनों ✅

(D) A, B और C


70. एचटीएमएल में, कंट्रोल्स के सेट को निर्दिष्ट करता है जो आपस में जुड़े होते हैं ताकि एक समय पर प्रत्येक सेट में से एक रेडियो बटन का चयन किया जा सके।

(A) TYPE = "TEXT"

(B) TYPE = "PASSWORD"

(C) TYPE = "RADIO" ✅

(D) TYPE= "CHECKBOX"


Gk question in hindi [solve yourself]


1. जेम्स ए० गोस्लिंग द्वारा किस प्रोग्रामिंग लेंग्वेज को विकसित किया गया ?


(A) ए एस पी नेट 
(B) जावा 
(C) पी एच पी 
(D) सी

2. बहुरूपदर्शक (कैलिडोस्कोप) का आविष्कार किया गया था। 

(A) जॉन बाबर ....... द्वारा 
(B) टिम बर्नर्स-ली
(C) ऐलन ब्लूमलौन ........
(D) डेविड बूस्टर 

3. मनुष्य का नाइट्रोजन उत्सर्ग है - 

(A) अमोनिया 
(B) यूरिया 
(C) अमोनियम नाईट्रेट 
(D) यूरिक अम्ल

4. हौस्टोरिया या चूसने वाली जड़ें निम्न में से किसमें पाई जाती हैं ?

(A) गेहूँ 
(B) आम
(D) कसक्यूटा 
(C) चेस्टनट

5. एक्वस एसिनस..... का वैज्ञानिक नाम है।

(A) गंधा 
(B) गाय
(D) कंगारू 
(C) हिरन


6. यह एक संवेदनाहारी एजेंट है -

(A) एसीटिलीन 
(B) ग्लायकोल
(C) डायएथिल ईथर 
(D) इथिलीन 

7. इसका उपयोग बीकर, फ्लास्क जैसे रासायनिक उपकरणों को बनाने के लिए किया जाता है।

(A) पोटाश कांच 
(B) कठोर कांच
(C) सोडा कांच 
(D) जेना कांच

8. राष्ट्रपति भवन वर्ष में बनाया गया था।

(A) 1852 
(B) 1910
(C) 1947 
(D) 1986

9. संथारा .......... समुदाय का एक धार्मिक संस्कार
है।

(A) सिक्ख धर्म 
(C) जैन धर्म
(B) ज्यू धर्म 
(D) बौद्ध धर्म

10. यदि एक पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी फर्म के लिए, कीमत 60 रु०, उत्पादन 300 इकाई, औसत परिवर्तनीय लागत 18 रु०, और औसत कुल लागत 36 रु० है। फर्म के मुनाफे के बराबर हैं।

(A) 5400 रु०
(C) 7200 रु०
(B) 3600 रु०
(D) 1800 रु

11. आयनोस्फीयर वायुमंडल की किन दो परतों का अतिव्यापन करता है?

(A) ट्रोपोस्फीयर और मिजोस्फीयर 
(B) मिजोस्फीयर और स्ट्रेटोस्फीयर
(C) आयनोस्फीयर और होमोस्फीयर 
(D) एक्जोस्फीयर और थर्मोस्फीयर

12. कार्सिनोजेन रसायनों से होता है -

(A) हृदय रोग
(B) मधुमेह
(C) दमा
(D) कैंसर

13. ............लोकपाल या लोकपाल के समतुल्य नियुक्त करनेवाला प्रथम देश है।

(A) ब्राजील
(C) स्वीडन
(B) बर्मा
(D) भारत

14. भारत के सबसे पुराने पहाड़ कौन-से हैं?

(A) पश्चिमी घाट
(B) सतपुड़ा की पहाड़ियाँ
(C) अरावली
(D) पूर्वी घाट

15. कौन-सा देश चावल का सबसे बड़ा उत्पादक
है?

(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) यूनाईटेड स्टेट्स 
(D) भारत

16. जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया था ?

(A) गुरु रामदास 
(B) शाहजहाँ
(C) राव जोधाजी
(D) महात्मा गाँधी

17. हल्दीघाटी का युद्ध वर्ष .......... में लड़ा गया था।

(A) 1764
(C) 1576
(B) 1526
(D) 1857

18. भारत रत्न पाने वाली सर्वप्रथम भारतीय महिला है -

(A) इंदिरा गाँधी
(C) मदर टेरेसा
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) लीला सेठ

19. जब बर्फ पानी के ऊपर तैरती है तब उसका
हिस्सा पानी के बाहर रहता है।

(A) 0.5
(C) 0.1
(B) 0.3
(D) I

20. कम तापमान को मापने के यंत्र को कहा जाता है

(A) डायगोमीटर
(B) क्रायोमीटर
(C) क्रोमेटोप्टोमीटर 
(D) सायमोमीटर

21. ब्रिटिश सरकार ने कंपनी के कार्यों में हस्तक्षेप किया और 1773 ई. में एक अधिनियम पारित किया, जिसका नाम था-

(A) पिट्स इंडिया अधिनियम 
(B) चार्टर अधिनियम 
(C) कंपनी अधिनियम 
(D) नियामक अधिनियम

22. शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूं को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया ? 

(A) 1539 ई. में चौसा
(B) 1526 ई. पानीपत
(C) 1527 ई. खनवाह 
(D) 1529 ई. घाघरा 

23. मेंढक के वृक्क किस प्रकार के होते हैं ? 

(A) पश्चवृक्क 
(B) आदिवृक्क
(C) प्राक् वृक्क 
(D) मध्यवृक्क 

24. स्पिनिंग न्यूटॉन तारा किस नाम से जाना जाता है ? 

(A) ब्लैक होल 
(B) पल्सार
(C) क्वासार 
(D) व्हाइट ड्वार्फ 

25. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है ? 

(A) धारा 
(C) समय 
(B) दूरी
(D) प्रकाश 

26. न्यूक्लीय रिऐक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है- 

(A) रेडियम 
(B) साधारण जल
(C) ग्रेफाइट
(D) यूरेनियम 

27. सूर्य-ग्रहण उस समय होता है, जब- 

(A) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(B) चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है 
(C) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है
(D) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चन्द्रमा स्थित नहीं होता है 

28. डाटा लॉजिक के इनपुट/आउटपुट नियंत्रक का एक पहलू कहलाता है 

(A) जीरो बफरिंग
(B) बफरिंग
(C) डाटा बफरिंग 
(D) जनरल बफरिंग

26. मुगल प्रशासन-व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(B) अकबर
(D) बाबर

27. ऐसे प्राणी जिनमें व्यर्थ सामग्री के उत्सर्जित किए बिना स्वयं की सुरक्षा के लिए उपयोग करने की क्षमता होती है 

(A) पौधे
(B) पक्षी
(D) मनुष्य
(C) प्रोटोजोआ

28. महात्मा गाँधी ने अपनी सत्याग्रह की किया-विधि सबसे पहले कहां प्रयुक्त की ?

(A) डाण्डी
(B) चम्पारण
(C) इंगलैंड 
(D) दक्षिण अफ्रीका

29. आजाद हिन्द फौज का गठन कब हुआ था?

(A) 1937 ई. में 
(B) 1942 ई. में
(C) 1943 ई. में 
(D) 1945 ई. में

30. 'देशबंधु' की उपाधि किसके साथ संबंधित है ? 

(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) सी. आर. दास 
(C) बी. सी. पाल
(D) रबीन्द्रनाथ टैगोर

31. सिंपुयाटी के पर किससे बनाए जाते थे ? 

(A) इंट
(C) पत्थर 
(B) बांस 
(D) लकड़ी

32. किन शासकों के राज्यकाल में, अजन्ता और एलोरा की गुहा चित्रकला विकसित हुई थी?

(A) राष्ट्रकूट 
(C) पाण्ड्य 
(B) पल्लव 
(D) घातुक्य

33. अपने काल का महान् संगीता तानसेन किसके दरबार में था ?

(A) जहाँगीर 
(B) अकबर 
(C) शाहजहाँ 
(D) बहादुरशाह

34. निम्नलिखित में से आग्नेय शैल कौन-सी है ? 

(A) बालूकाश्म 
(B) शैल
(C) क्वार्ट्साइट 
(D) ग्रेनाइट 

35. पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधि कौन-सी है ? 

(A) चालन 
(B) विकिरण
(C) संवहन 
(D) अपवर्तन 

36, पृथ्वी के दोनों ओर कौन-से ग्रह है ? 

(A) मंगल और बृहस्पति 
(B) बुध और शुक्र
(C) शुक्र और शनि 
(D) मंगल और शुक्र 

37. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है ? (A) लेक सुपीरियर 
(B) कैस्पियन सागर
(C) लेक बैकाल 
(D) लेक विक्टोरिया 

38. निम्नलिखित उद्योगों में से किसके लिए डेट्रापट (सं. रा. अ.) प्रसिद्ध है?

(A) लोहा और इस्पात 
(B) स्वचालित वाहन
(C) शैल-रासायनिक 
(D) सूती वस्त्र

39. भारत में, धारीवाल और लुधियाना के नगर किसके लिए सुविख्यात हैं ? 
(A) रेशमी वस्त्र 
(B) ऊनी वस्त्र 
(C) सूती वस्त्र 
(D) संश्लिष्ट वस्त्र

40. रेशे वाली फसलें कौन-सी हैं?

(A) पटसन, गन्ना, अलसी और चावल 
(B) कपास, मकई, तम्बाकू और केला 
(C) कपास, सनई, पटसन और मेस्टा 
(D) सनई, कपास, मकई और केसर

41. मुगलकाल की राजभाषा क्या थी?

(A) उर्दू
(C) अरबी
(B) हिन्दी
(D) फारसी

42. निम्नलिखित में से कौन ग्रीनहाउस गैसों के
योगदान का सर्वाधिक प्रतिशत बनाता है ?

(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) प्रोपेन

43. प्रारंभी 8वीं सदी के दौरान भारत के एक दार्शनिक और धर्मशास्त्री थे, जिन्होंने अद्वैत वेदांत के सिद्धांत को समेकित किया था ।

(A) आदी शंकराचार्य 
(B) ज्ञानेश्वर
(C) एकनाथ
(D) माधवाचार्य

44. आकार के संदर्भ में पृथ्वी हमारे सौर मंडल
क्रमांक पर आती है।

(B) 6
(D) 8
(A) 5
(C) 7

45. पाल साम्राज्य का प्रधान शासक कौन था ?

(A) गोपाल
(C) धर्मपाल
(B) विवयनाथन
(D) भास्करन

46. किस साम्राज्य को हिंदुत्व का स्वर्ण युग जाता है ?

(A) मौर्य
(B) मुगल
(D) चोला
(C) गुप्त


47. पोस्ट-इट नोट का आविष्कार किसने किया ?
(A) विलियम फ्रीज-ग्रीन
(B) आर्थर फ्राय
(C) गॉर्डन गोल्ड
(D) ओटो वॉन ग्युरिक

48. क्या कहता है कि किसी संधारित्र के माध्यम से बहने वाली धारा के साथ उसके विभवान्तर का अनुपात एक स्थिरांक होता है, बशर्ते कि उसकी भौतिक स्थितियाँ जैसे तापमान इत्यादि स्थिर रहते हैं।

(A) लेंज का नियम 
(B) हुक का नियम 
(C) ओम का नियम 
(D) कूलंब का नियम 

49. दर्पण कारों की हेडलाइट में प्रयोग किया जाता है।

(A) अर्द्ध वृत्तीय 
(B) शंक्वाकार
(C) उत्तल
(D) अवतल

50. भारतीय राजनीतिक पाटी *एनसीपी" (NCP) का
पूरा नाम क्या है?

(A) नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी 
(B) नेशनल कांग्रेस पार्टी
(C) नेशनल कम्युनिस्ट पार्टी 
(D) नेशनलिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी

51. एक मठवासी और शैक्षिक संस्था के पुरातात्विक अवशेष .......... है।

(A) नालंदा
(B) रानी की बाब
(C) राजस्थान के पहाड़ी किले
(D) फतेहपुर सिकरी

52. निम्नलिखित भारतीयों में से किसने नीयत पुरस्कार नहीं जीता ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर 
(B) सी. बी. रमन 
(C) सत्यजित रे
(D) अमत्र्य सेन

53. एलोपोडी नाजा........... का वैज्ञानिक नाम है

(A) कोबरा
(B) हाथी
(C) गरुड 
(D) उल्लू

54. एल्युमीनियम नाइट्राइड का रासायनिक सूत्र क्या है।

(A) AIN2
(B) AlN
(C) AIN2 
(D) AIN2

55. निम्नलिखित तयों में से किसकी परमाणु संख्या
क्लोरीन की तृतीया में अधिक है?

(A) पोटैशियम
(B) सल्फर
(C) एल्युमिनियम 
(D) फास्फोरस

56. कंप्यूटर विज्ञान में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला बक्षिप्त नाम आईएमपी क्या है।

(A) इंटरनेट सर्विस प्रोवाटर
(B) इंट्रानेट सर्विस प्रोव्हाइटर
(C) इंटरनेट सिस्टम प्रावहाइटर
(D) इंट्रानेट मिस्टमा प्रोव्हाइडर

57. घूमर ........ का लोक नृत्य है।

(A) मिजोरम
(C) गुजरात
(B) पुदुचेरी
(D) राजस्थान

58. गदि एक और बेकर को काम पर रखा जाता है तो बेकरी का उत्पादन 1250 बड प्रतिदिन से 1400 ऐड प्रतिदिन तक बढ़ जाएगा, लेकिन फिर बेकरी को अतिरिक्त उत्पादन को बेचने के लिए बेड की कीमत 15 रुपये से 14 रुपये प्रति इकाई तक पटानी होगी, तो अंतिम बेकर का हीम राजस्व उत्पाद कितना है? 

(A) 350 
(B) 1500
(C) 1960 
(D) 1875 

59. यदि एक पूरी तरह से प्रतिस्पर्धी कंपनी अपने उत्पादन को बढ़ाकर अपने मुनाफे में मृद्धि कर की है, तो उस फ़र्म के उत्पाद की

(A) कीमत सीमांत लागत से अधिक है।
(B) कीमत औरत कुल लागत से अधिक है। 
(C) औसत परिवर्तनीय स्वगत इससी औसत कुल लागत से अधिक
(D) निर्धारित लागत शून्य है।

60. युरेनीनाईट ........ का एक अयस्क/खनिज है। 

(A) जिंक
(B) एल्युमिनियम
(C) यइटेनियम

61. भारत के सबसे पुराने क्रेडिट इन्फॉर्मसन ब्यूरो का नाम क्या है।

(A) आरबीआई
(B) नाबाट
(C) सिविल
(D) यूटीआई

62. एक ऐसा चालामुखी जिसके फिर से फुटने की
उम्मीद नहीं है, उसे ......... कहा जाता है।

(A) सिन्डर कोन
(B) मोरेन
(C) लावा
(D) वितुप्त ज्वालामुखी

63. पेरिस ......... की राजधानी है।

(A) फ्रांस
(B) नावें
(C) कनाडा 
(D) ग्रीस

64. सन् 1540 में कौन कन्नौज की लड़ाई शेरशाह और के बीच लड़ी गई थी।

(A) बाबर
(B) हुमायु
(C) अकबर
(D) औरंगजेब

65. मैजिक मार का ........… द्वारा आविष्कार किया गया था।

(A) अोल्फ सैक्स
(B) अल्बर्ट एस सैबिन
(C) सिडनी रोजेयल
(D) हायमन जॉर्ज रिकोयर

66. किसी तैरती हुई वस्तु पर लगने वाले उर्ण बत को करते हैं।

(A) झटका
(B) आकिमिडिज बल
(C) उछाल
(D) गुरुत्वाकर्षण-विरुद्ध

67. महिलाओं की तीखी आवाज के कारण होती है।

(A) नीची आवृति 
(B) उच्च आवृत्ति 
(C) मजबूत कंटचार
(D) तीखी स्वर

68. भारत की पहली महिला राज्य कौन थी?

(A) कमला नेहरू
(B) मैडम बीकाजी कामा
(C) सरोजिनी नायडू
(D) विजय लक्ष्मी पंडित

69. केरल की संरादीय सीटों (लोकसभा) को संख्या कितनी है?

(A) 2
(B) 13
(C) 20
(D) 25

70. ओलंपिक्स में किस खेल में भारत को सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त हुए है।

(A) निशानेबाजी
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) एथलेटिका


71. "माय फादर इज ए हौरो" के लेखक कौन है? 

(A) नोयोनिल चक्रवर्ती
(B) नीलिमा डालमिया आधार
(C) निशांत कौशिक
(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

72. लौह की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ? 

(A) बेरीबेरी
(B) टेटनी
(C) क्याशी आकर 
(D) रक्ताल्पता

More post from us




Daily current affairs GK questions in Hindi

Important National park of india


Top 100 GK questions in Hindi





यदि हमारे इस पोस्ट में कही भी किसी भी तरह की कोई त्रुटि दिखे तो हमे कॉमेंट में जरूर बताएं और हमारे वेबसाइट को फॉलो कर के जिससे कोई भी पोस्ट आप तक सबसे पहले पहुंच जाए । 
Reactions

Post a Comment

0 Comments