Blood Relation Questions in Hindi

Blood Relation Questions in Hindi 

Blood Relation Questions in Hindi


इस पोस्ट में Blood Relation Question in hindi और blood relation questions pdf को बताया गया है अगर आप इन ट्रिक्स को पढ़ने के बाद blood relation Questions and answers के क्वेश्चन को सॉल्व कर पाते है तभी exam में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर solve न हो तो revision करे धीरे धीरे सॉल्व होने लगेगा।

blood relations questions and answers

1. 'पुत्र की बहन' का अर्थ पुत्री ।

2. 'पति और पत्नी का छोटा भाई' का अर्थ क्रमश: देवर और साला ।

3. 'पति का बड़ा भाई' का अर्थ भैंसुर ।

4. 'पति और पत्नी की बहन' का अर्थ क्रमशः ननद और साली । 

5. 'भाई का पुत्र और पुत्री' का अर्थ क्रमश: भतीजा और (Cousin)

6. 'चाचा का पुत्र और पुत्री' का अर्थ क्रमश: चचेरा भाई और चचेरी बहन ।

7. 'मामा का बेटा और बेटी' मतलब आपका ममेरा भाई और ममेरी बहन 

8. 'फूफा या बुआ का पुत्र और पुत्री' का अर्थ क्रमश: फुफेरा भाई और फुफेरी बहन ।

9. 'दादा या दादी का पुत्र' का अर्थ पिता या चाचा । 20. 'दादा या दादी की पुत्री' का अर्थ बुआ/फुआ (Aunt)।

10. 'माता की बहन का पति' का अर्थ मौसा ।

11. 'पति या पली की माँ और पिता' का अर्थ क्रमश: सास और श्वसुर 

12. 'पत्नी की बहन के पति' का अर्थ साधु । 

अब आइए कुछ महत्त्वपूर्ण उदाहरणों पर ध्यान केन्द्रित करें :

Problems on blood relation

उदाहरण 1. 'P' पिता है 'Q' का, परंतु 'P' का पुत्र 'Q' नहीं है। 'Q' का 'P' से क्या संबंध है ?

(1) पिता

(3) बेटा

(5) इनमें से कोई नहीं

(2) माता

(4) पुत्र

व्याख्या (3) : चूँकि 'Y' अपने पिता X का पुत्र नहीं है, अत: 'Y' पुत्री है 'X' की।

Blood relation Questions with answers 

problems on blood relation

1. लता श्याम की चाची है और मोहन लता का पति है लता राम की बहन है तो इसके अनुसार मोहन का राम से कैसा रिश्ता होगा ?

(A) चाचा

(B) भतीजा

(C) पिता

(D) जीजा✅

(E) इनमे से कोई नही


2. लता और श्यामा दोनो बहने है । राम लता का पति है । मोहन श्यामा का पति है । सोहन , श्यामा और मोहन का पुत्र है । तो लता और सोहन का कैसा संबंध होगा ?

(A) जीजा

(B) मौसेरा भाई

(C) भांजा ✅

(D) पुत्र

(E) इनमे से कोई नहीं


3. सरिता राम और लता की माता है यदि मोहन लता का पति है तो सरिता का मोहन से कैसा संबंध होगा ।

(A) बहन

(B) माता

(C) चाची

(D) सास ✅

(E) इनमे से कोई नहीं


4. राम श्याम का भाई है , और मोहन श्याम का भाई है ठीक उसी प्रकार राम सुधीर का भाई है लेकिन श्याम सुधीर का भाई नही है तो श्याम का सुधीर के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) भतीजा/भांजा

(B) चचेरा/ममेरा/फुफेरा/मौसेरा

(C) बहन✅

(D) भाई

(E) इनमे से कोई नहीं


5. राम लता का पति है राधा राम की पुत्री है मोहन राधा का पति है , साक्षी मोहन की पुत्री है तो साक्षी का लता के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) चचेरा भाई/चचेरी बहन

(B) भांजी/भतीजी

(C) पुत्री

(D) पोती✅

(E) इनमे से कोई नहीं


6. विकाश अभिषेक का भाई है , राधा अभिषेक की माता है , मोहन राधा का पिता है और विशाल विकाश का पुत्र है विकाश विशाल के बच्चे के कैसे संबंध है ?

(A) चाची

(B) चचेरा भाई

(C) भतीजा

(D) दादा ✅

(E) इनमे से कोई नहीं


7. राम राधा का पिता है । राधा लता की पुत्री है मोहन राधा का भाई है साक्षी लता की बहन है तो राधा का साक्षी के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) पुत्री

(B) भतीजी✅

(C) माता

(D) बहन

(E) इनमे से कोई नहीं


8. राम राधा का पुत्र है , लता मोहन की पौत्री है , जो की राधा का पति है तो राम का मोहन के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) पुत्र✅

(B) पुत्री

(C) माता

(D)पिता

(E) इनमे से कोई नहीं


9. अगर राधा लता की बहन है और लता मोहन की पत्नी है मोहन राम का बेटा है तो लता का राम के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) पुत्र बधु✅

(B) पुत्री

(C) पत्नी

(D) माता

(E) इनमे से कोई नहीं


10. राम लता का भाई है , लता मोहन की पुत्री है और राम के पिता सोहन है तो लता का सोहन से कैसा संबंध होगा ?

(A) पत्नी ✅

(B) पौत्री

(C) दादा

(D) पति

(E) इनमे से कोई नहीं


11. राम और श्याम राधा के बच्चे है । यदि राधा श्याम की माता है लेकिन राम राधा की पुत्री नही है तो राधा और राम का कैसा रिश्ता होगा ?

(A) भतीजा और चाची

(B) भाई और बहन

(C) माता और पुत्र✅

(D) भतीजी और चाची

(E) इनमे से कोई नहीं


12. यदि मोहन राधा का पति है और लता , राधा और श्यामा की माता है तो राधा का मोहन के साथ कैसा संबंध बनेगा ?

(A) माता

(B) बहन

(C) मौसी

(D) सास✅

(E) इनमे से कोई नहीं


13. राम और राधा दोनो भाई बहन है मोहन राम के पिता है , लता मोहन की बहन है और श्यामा लता की मां है तो राधा श्यामा की क्या लगेगी रिश्ते में ?

(A) पौत्री✅

(B) प्रपौत्री

(C) बुआ

(D) पुत्री

(E) इनमे से कोई नहीं


14. निम्लिखित दिए गए जानकारी को पढ़ने के बाद दिए गए क्वेश्चन को सॉल्व करे ।

6 आदमी PQRSTU का एक परिवार है 

उनमें दो की सादी हो चुकी है

S Q का पोता है 

R P की माता है जो T का पिता है

तो T का S के साथ कैसा संबंध बनेगा ?

(A) बहन

(B) भाई

(C) भाई या बहन✅

(D) चचेरा भाई

(E) इनमे से कोई नहीं


15. राधा और लता बहने है श्यामा राधा की माता है साक्षी लता की पुत्री है जो मोहन से विवाहित है । राधा का पति सोहन है तो साक्षी का श्यामा के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) मौसेरी बहन ✅

(B) भांजी

(C) मौसी

(D) साली

(E) इनमे से कोई नहीं


16. राम श्याम का पुत्र है राधा मोहन की पुत्री है लता राधा की बुआ है और विकाश पुत्र है लता का तो विकाश का श्याम के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) पौत्र✅

(B) पौत्री

(C) पुत्री

(D) भतीजा

(E) इनमे से कोई नहीं


17. राम राधा का पुत्र है राधा और लता बहने है श्यामा लता की माता है । यदि मोहन श्यामा का पुत्र है तो नीचे दिए गए विकल्प में से कोन सा विकल्प सही है ?

(A) मोहन राम का मामा है✅

(B) लता राधा का भाई है

(C) मोहन राम का ममेरा भाई है 

(D) राधा और मोहन भाई है 

(E) इनमे से कोई नहीं


18. राम और श्याम भाई है राधा लता की पुत्री है लता श्याम की पत्नी हैं तो राधा से राम किस प्रकार से संबंधित है ?

(A) बहन

(B) पुत्री

(C) भतीजी✅

(D) मामी

(E) इनमे से कोई नहीं


19. राधा राम की पत्नी है मोहन राधा का बेटा है सोहन राम का भाई और विकाश का पिता है तो मोहन का विकाश के साथ कैसा संबंध होगा ?

(A) माता

(B) बहन

(C) भाई

(D) चचेरा भाई✅

(E) इनमे से कोई नहीं


20. राम राधा का पुत्र है लता मोहन की पौत्री है जो राधा का पति है । तो राम का मोहन के साथ कैसा संबंध बनेगा ?

(A) पुत्र✅

(B) पुत्री

(C) माता

(D) पिता

(E) इनमे से कोई नहीं

Problems on blood relations

Blood relation Question in hindi [ solve yourself ]

1. एक पुरूष की तस्वीर की ओर देखते हुए हर्ष ने कहा "इनकी माता मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मुझे कोई भाई और बहिन नहीं है।" हर्ष किसकी तस्वीर की ओर देख रहा था ?

(1) उनके पुत्र 

(2) उनका भतीजा (भांजा)

(3) उनका चचेरा भाई

(4) इनमे से कोई नहीं


2. कमला का परिचय कराते हुए महेश ने कहा, "उसका पिता मेरे पिता का एकमात्र पुत्र है", तो महेश का कमला से क्या रिश्ता है ?

(1) भाई

(2) अंकल

(3) इनमें से कोई नहीं

(4) पिता

(5) पुत्र

(ssC 2014, Bank (P.O.) 2009, MBA, 2001] 


3. यदि प्रेमा कहती है कि, "विकास के पिता मेरे पिता के इकलौते बेटे हैं," तो प्रेमा का विकास से क्या रिश्ता है ?

(1) बहन

(2) माँ

(3) पुत्री 

(4) तय नहीं कर सकते

(5) इनमें से कोई नहीं

[C.E.T. 2007]


4. सुमन का परिचय कराते हुए सरला ने कहा, "इसकी मेरी माँ की इकलौती पुत्री है"। सरला सुमन से किस प्रकार संबंधित है ?

(1) दादी

(2) भतीजा

(3) बहन

(4) चचेरी बहन

(5) इनमें से कोई नहीं

 RBI ग्रेड 'A' (P.0.), 1995] 11.12.2011) 


5. विकास का परिचय कराती हुई साक्षी ने कहा, "इसके भाई के पिता, मेरे पितामह के एकमात्र बेटे हैं"। साक्षी का विकास से क्या रिश्ता है ?

(1) माँ

(2) भतीजी

(3) पुत्री

(4) बहन

(5) इनमें से कोई नहीं 

1 RBI प्रेड 'A' (P.0.). 1995]


6. एक लड़के की ओर संकेत कर मीना कहती है, "बह मेरे ग्रैंडफादर की एकमात्र संतान का पुत्र है।" लड़के का मीना से क्या सम्बन्ध है ?

(1) भाई

(2) अंकल

(3) कजिन

(4) डाटा अपर्याप्त हैं

(5) इनमें से कोई नहीं 

RBI ग्रेड 'B', 2004]


7. एक लड़के की ओर इशारा करके मीना कहती है कि "वह मेरे आजा (ग्रैंडफादर) के अकेले लड़के का लड़का है ।" इस लड़के की माँ का मीना से क्या रिश्ता है ?

(1) माँ

(2) बहिन

(3) चाची

(4) जानकारी अपर्याप्त है

(5) इनमें से कोई नहीं

 [आन्ध्रा बैंक (S.0.), 2002] 


9. एक फोटोग्राफ की ओर संकेत करते हुए सुरेश ने कहा, "वह मेरे पितामह के एकमात्र बेटे की एकमात्र बेटी है"। सुरेश उस फोटोग्राफ वाले व्यक्ति से कैसे सम्बन्धित है ?

(1) बहन

(2) भतीजी

(3) इनमें से कोई नहीं

(4) माँ

(5) तय नहीं कर सकते

(C.B.I., 2005)


11. एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए मानव ने कहा, "उसका इकलौता भाई मेरी बेटी के पिता का पिता है "वह व्यक्ति मानव से कैसे संबंधित है ?

(1) पितामह

(2) पिता

(3) इनमें से कोई नहीं

(4) चाचा

(5) साला/बहनोई

[.s.C., 2006]


12. यदि नेहा कहती है कि, "अमृता के पिता राज मेरे ससुर महेश के एकमात्र बेटे हैं," तो बिन्दु जो कि अमृता की वहन है, किस तरह महेश से सम्बन्धित है ?

(1) बहू

(2) पत्नी

(3) बेटी

(4) भांजी

(5) इनमें से कोई नहीं 

(Hotel Management, 2005)


13. एक पुरुष की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए एक औरत बोली, "वह मेरी माँ के पिता का एकमात्र बेटा है"। वह औरत उस व्यक्ति से कैसे सम्बन्धित है ?

(1) माँ

(2) बहन

(3) बेटी

(4) भांजी

(5) इनमे से कोई नही

 |Delhi Police. 2006


(14). मां के भाई के पुत्र की पुत्री आपकी कोन लगेगी ?

(1) बहन 

(2) भांजी 

(3) भतीजी

(4) भगानी


(15). आपके पिता के चाचा के बेटे आपके कोन लगेंगे ?

(1) भाई 

(2) भतीजा 

(3)बेटा 

(4) कोई नहीं


(16). नानी की बेटी आपकी मां की कोन होंगी ?

(1) बहन 

(2) मासी 

(3)चाची 

(4) कोई नहीं


(17). आपकी दीदी के पति की बहन के पति आपके कोन होंगे ?

(1) सारू 

(2) भाई 

(3) चाचा 

(4) कोई नही


(18). रमेश सुरेश का भाई सुरेश महेश का पिता है तो रमेश का महेश के साथ कैसा संबंध है ?

(1) बेटे का 

(2) बाप का 

(3) भतीजा का 

(4) चाचा का


(19). राम के पिता श्याम के भाई है और कृष्ण के पिता श्याम के चाचा है तो राम का कृष्ण के साथ कैसा संबंध है ?

(1) भाई 

(2) भतीजा 

(3) चाचा 

(4) कोई नही


(20). यदि A आपका भाई है और B आपके नाना है तो A और B का क्या संबंध होगा

(1) नाना-नाती 

(2) नाना-पोता 

(3) नाना-भतीजा 

(4) नाना-बेटा


(21). यदि X का भाई Y है और Y के पिता Z है तो X का Z से कैसे संबंध होंगे

(1) चाचा 

(2) भतीजा 

(3) बेटा 

(4) कोई नही


यदि हमारे इस पोस्ट में कही भी कोई त्रुटि दिखे या कोई question गलत लगे तो हमे comment में जरूर बताए और साथ ही हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Sir some answer is wrong please correct them

    ReplyDelete

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!