Question of bihar police
हमारे इस पोस्ट मे bihar police question paper का questions को दिया गया है जिसे आप खुद सॉल्व करे ये questions बार बार exam में repeat होते है ।
Bihar police ka question
1. 1917 ई. में कौन देश प्रथम विश्वयुद्ध से अलग हो गया ?
(A) अमेरिका
(C) इंगलैंड
(B) रूस
(D) जर्मनी
2. वर्साय की संधि से सर्वाधिक क्षति किस देश को हुई?
(A) जर्मनी को
(B) जापान को
(C) इंगलैंड हो
(D) फ्रांस को
3. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ ?
अथया, 'काम के अधिकार' को संवैधानिक अधिकार का रूप सबसे पहले कहाँ मिला ?
(A) रूस में
(B) इंगलैंड में
(C) जर्मनी में
(D) फ्रांस में
4. अक्टूबर,1917 की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) स्टालिन ने
(B) लेनिन ने
(C) ट्राटस्की ने
(D) खुश्येव ने
5. काँग्रेस (क) का चुनाव चिह्न क्या है ?
(A) कमल
(B) चक्र
(C) हाथ
(D) मशाल
6. संप्रति केंद्र में किस पार्टी की सरकार है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी की
(B) कांग्रेस की
(C) जनता दल की
(D) राजद की
Bihar police question paper
हिन्दी
1.नीचे दिये गये वाक्य के लिए एक उपयुक्त शब्द चुनिये
"पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा"
(A) युगल
(B) दम्पति
(c) पति-पली
(D) युग्म
2.निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?
(A) गेहूँ पिस रहा है
(B) मैं बालक को जगवाता हूँ
(C) मदन गोपाल को हंसा रहा है
(D) राम पत्र लिखता है
3."निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल" पंक्ति किसको है?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) जगन्नायशरण रत्नाकर
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) रामधारी सिंह "दिनकर
4.दिये गये चार विकल्पों में से सही युग्म अर्थ का चयन कीजिए
अली आली
(A) कली भौरा
(B) सखी भौरा
(C) भौरा सखी
(D) भौरा कली
5."घर का जोगी जोगना", आन गाँव का सिद्ध' लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए ।
(A) पर के ज्ञानी को सम्मान नहीं
(B) घर-घर में मिट्टी के चूल्हे
(C) पर की मुर्गी दाल बराबर
(D) घर का भेदी लंका ढाहे
6.सही वाक्य का चयन कीजिए
(A) आप असफल हो गए तो करोगे? क्या
(B) शायद आप असफल हो गये तो फिर क्या करोगे ?
(C) मानो शायद आप असफल हो गए तो क्या करोगे ?
(D) मानो आप असफल हो गए तो फिर क्या करोगे ?
Bihar police question paper
ENGLISH
Directions -(Q. 12-13) : Fill in the blanks with most appropriate word.
1. India's nuclear programme has come........ages.
(A) to
(B) through
(C) with
(D) on
2. For the last few years I have become....... at handling my emotions.
(A) subjective
(B) opprectative
(C) possessive
(D) adept
Directions-(Q. 14-15) : Choose the word which is synonym of the word given in bold letters.
3. "Evoke"
(A) Develop
(B) Slow
(C) Call forth
(D) Remove
4. "Conclave"
(A) Private meeting
(B) Seminar
(C) Procession
(D) Party
Bihar Police Question Paper in Hindi part 2
सामान्य विज्ञान
1. "भूमणा मालेका कारण है
(A) पूर्ण रक पराकन
(B) विसर्जन
(C) पराकन
(D)
2. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का सर्वोच्च ऊष्मांक है?
(A) ब्यूटेन
(B) हाइड्रोजन
(C) मीथेन
(D) बायो गैस
3. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है, उसकी
(A) वेग द्वारा
(B) आयाम द्वारा
(C) वरंग-दैर्ध्य द्वारा
(D) आवृत्ति द्वारा
4. सूर्य की असीमित ऊर्जा का स्रोत है-
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) पेट्रोल गैस
(D) रासायनिक अभिक्रिया
5. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है?
(A) दूध
(B) सोयाबीन
(C) चावल
(D) मछली
6. मानव शरीर में क्रोमोसोम्स की संख्या कितनी होती है ?
(A) 42
(C) 46
(B) 44
(D) 48
गणित
1. यदि एक वस्तु की लागत 26 रुपये है और उसे 15% लाभ से बेचा जाता है, तो उसका विक्रय मूल्य क्या होगा ?
(A) 32.60 रुपये
(B) 29.90 रूपये
(C) 41.60 रुपये
(D) 41 रुपये
2.एक 100 मीटर लम्बी रेलगाड़ी जो 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही है एक टेलीफोन के खम्भे को पार करने में कितने सेकण्ड का समय लेगी?
(A) 18
(B) 12
(C) 21
(D) 15
3.किस न्यूनतम संख्या को 6155 में से घटाया जाए कि उत्तर संख्या पूर्ण वर्ग हो ?
(A) 61
(B) 71
(C)51
(D)SS
4.sin& का अधिकतम एवं न्यूनतम मान है-
(A) 1 और -1
(B) I और शून्य
(C) 360° और 0"
(D) 102 और 0.
5.कितने मूलधन को 5% वार्षिक ब्याज दर पर 3 महीने के लिए जमा करने पर मिश्रधन 2025 रुपये हो जायेगा ?
(A) 2010 रुपये
(B) 1900 रुपये
(C) 1950 रुपये
(D) 2000 रुपये
6. A, B और C एक कारोबार शुरू करते हैं। AB से 3 गुना पैसा लगाता है और BC से दो-तिहाई पैसा लगाता है।A, B और C की पूँजियों का अनुपात है-
(A) 3:9:2
(B) 6: 10: 15
(C)6:2:3
(D)5:3:2
Bihar police model paper
1.जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा के निर्माण का सही उदाहरण है ?
(A) गर्म - गर्मी
(B) पबराना-घबराहट
(C) लड़का - लड़कपन
(D) दूरी - दूरी
2.'सज्जन' का विपरीतार्थी शब्द है
(A) चापलूस
(B) सहयोगी
(C) व्यभिचारी
(D) दुर्जन
3.निम्नलिखित में भारतेन्दु' की सही संधि है
(A) भारत - तेन्दु
(B) भार + तेन्दु
(C) भारत + एन्ड
(D) भारत + इन्दु
4.नीलकंठ' शब्द है
(A) स्व
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
5.सर्वनाम व सार्वनामिक विशेषण का वाक्य है-
(A) यह पुस्तक मेरी है और वह तुम्हारी है
(B) घर के पास रहने वाला लड़का मेरा दोस्त है
(C) जो- पहले आएगा वो पाएगा
(D) आधा गिलास पानी जो रखा है, वह तुम पी लो
6.किसी वर्ण में 'हलन्त' का प्रयोग किया जाता है
(A) 'ह' की ध्वनि के लिए
(B) नाक से उच्चारण के लिए
(C) नाक और मुँह से उच्चारण के लिए
(D) वर्ण को बिना स्वर से प्रयोग करने के लिए
7.संकेत वाचक अव्यय का वाक्य है
(A) यह गिलास आधा भरा है
(B) राम और श्याम गा रहे हैं
(C) बच्चा चाँद की और देख रहा है
(D) हाय ! ये क्या हो गया ?
8.निम्नलिखित में से प्रश्नार्थक निपात कौन-सा है?
(A) जी नहीं
(B) मत
(C) क्या
(D) केवल
9.निम्न में से आरम्भ बोधक संयुक्त क्रिया कौन-सी है ?
(A) पेड़ बढ़ता गया
(B) यह काम करना पता है
(C) वह रोने लगा
(D) वह बीच में ही बोल पड़ा
10.तुम्हारा विश्वास में नहीं करूंगा तो कौन करेगा ? उपर्युक्त वाक्य में सर्वनाम पदों की संख्या है
(A)1
(B)3
(C)2
(D)4
11. जिस क्रिया का फल कर्ता पर पड़ता है, उसे
कहते हैं
(A) एककर्मक
(B) द्विकर्मक
(C) अकर्मक
(D) सकर्मक
अंग्रेजी (English)
12. Come to my party ....... Saturday night.
(A) at
(B) on
(C) in
(D) for
13. Choose the correct sentence
(A) The doctor has been living here from 2005
(B) The doctor is living here since 2005
(C) The doctor has been living here since 2005
(D) The doctor had been living here since 2005
14. Pick out the right word
(A) Occassionally
(B) Ocassionally
(C) Ocasionally
(D) Occasionally
15. Choose the correct antonym of
"honest'-
(A) unhonest
(B) inhonest
(C) dishonest
(D) deshonest
सामाजिक अध्ययन (Social Science)
16. 1946 ई. में 'उद्देश्यों सम्बन्धी प्रस्ताव' की रचना किसने की ?
(A) भीम राव अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) जवाहरलाल नेहरू
17. पृथक् निर्वाचन पद्धति की शुरूआत निम्न में से किसके 7
(A) भारतीय संवैधानिक सुधारों पर रिपोर्ट, | 1918
(B) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(C) मॉल-मिन्टो सुधार
(D) 1935 ई. का भारतीय शासन अधि
18. 'स्वतन्त्रता या मृत्यु' का नारा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) फ्रांसीसी सेना
(B) अमरीकी सेना
(C) ब्रिटिश सेना
(D) जर्मन सेना
19.बोस्टन बन्दरगाह पर 340 चाय के यॉक्सों को समुद्र में फेंका गया। इस घटना को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) लाल सागर
(B) ब्रिटिश कॉफी पार्टी
(C) बोस्टन टी पार्टी
(D) पर्ल हार्बर की घटना
20.अमरीका, कनाडा, डेनमार्क, ब्रिटेन, पुर्तगाल, फ्रांस, बेल्जियम, हॉलैण्ड, लक्जमबर्ग, तुर्की और ग्रीस ने एक सैनिक सन्धि की, जिसे कहा जाता है
(A) सीटो
(B) नाटो
(C) बगदाद पैक्ट
(D) बार्सांय पैक्ट
21.राष्ट्र संघ के अस्थायी सदस्य थे
(A) ब्रिटेन, भारत, चीन और फ्रांस
(B) फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और जापान
(C) इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और अमरीका
(D) चीन, जापान, ब्रिटेन और रूस
22.प्रथम विश्व युद्ध का मुख्य कारण था
(A) हंगरी को आस्ट्रिया से अलग कर दिया गया
(B) त्रिपक्षीय संधि
(C) जर्मनी की इच्छा
(D) इटली का दावा
23.पापाण युग में काटने के लिए सामान्यतया प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता था
(A) कुल्हाड़ी
(B) गडासा
(C) चाकू
(D) कँची
24.गुप्त काल के प्रसिद्ध गणितज्ञ थे
(A) कालिदास
(B) आर्यभट्ट
(C) वराहमिहिर
(D) विशाखादत्त
25. 'अलाई दरवाजा' किसके शासनकाल बना था ?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) कुतुब-उद्दीन-ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) सैयद लोदी
26, राजा राममोहन राय के द्वारा चलाया गया 'सुधार आन्दोलन' था
(A) भक्ति आन्दोलन
(B) सूफी आन्दोलन
(C) आर्य समाज
(D) ब्रह्म समाज
27. 'थियोसोफिकल सोसायटी' की स्थापना किन द्वारा की गई ?
(A) मैडम ब्लावात्सकी
(B) एनी बेसेन्ट
(D) राम कृष्ण भण्डारकर
(C) गोविन्द रानाडे
28. 'गदर पार्टी' की स्थापना कहाँ हुई थी ?
(A) जर्मनी
(B) जापान
(C) कनाडा एवं यू एस. ए,
(D) पंजाब
29. निष्नतिरिपत में से कौन- राज्य गेह के उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है।
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) पश्चिमी बंगाल
30.वायुमण्डल को यह परत जो पृष्णी पर रेडियो प्रसारण के लिए उत्तरदाई है-
(A) क्षोभ मण्डल
(B) ओजोन मण्डल
(C) आयन मण्डल
(D) मध्य मण्डत
31.स्टैलैक्टाइट स्थलाकृति का निर्माण होता है-
(B) भूमिगत जल द्वारा
(A) नदी द्वारा
(C) हिमानी द्वारा
(D) सागरीय लहरों द्वारा
32.दार्जिलिंग जिला किस राज्य का भाग है;वह है-
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
33.. विधान परिषद् के सदस्य का कार्यकाल क्या है ?
(A) दो वर्ष
(C) चार वर्ष
(B) U: वर्ष
(D) पाँच वर्ष
34. नीति निर्देशक तत्व सरकार के मार्गदर्शन हेतु किसके द्वारा दिए गए हैं ?
(A) लोक सभा
(B) उच्चतम न्यायालय
(C)42 वाँ संशोधन
(D) संविधान
35. पंचायती राज संस्थानों के जिला स्तर पर, सर्वोच्च अंग का नाम है
(A) सभा
(B) जिला परिषद्
(C) नगर पालिका
(D) न्याय पंचायत
36. किस राज्य में द्विसदनात्मक विधान मण्डल नहीं है ?
(A) विहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
37. 'पंचशील' निम्न देशों के बीच का समझौता है-
(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और पाक
(C) भारत और चीन
(D) भारत और श्रीलंका
38. संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका, ब्रिटेन, फ्रांस, सोवियत संघ और चीन स्थायी सदस्य हैं-
(A) सचिवालय के
(B) न्यास परिषद् के
(C) महासभा के
(D) सुरक्षा परिषद् के
39. भारत ने एक समझौते के तहत् संयुक्त राष्ट्र को अपनी कौन-सी सेना भेजने पर सहमति दो ?
(A) भारतीय सैना
(B) भारतीय वायु सेना
(C) भारतीय जल सेना
(D) भारतीय शान्ति सेना
40.स्फटिक रासायनिक दृष्टिकोण से है--
(A) SiO,
(B) SICI,
(C) AIO,
(D)SiC
41. जब मैग्नीशियम और क्लोरीन के बीच अभिक्रिया होती है, तब-
(A) प्रत्येक मैग्नीशियम-परमाणु दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
(B) प्रत्येक क्लोरीन-परमाणु एक इलेक्ट्रॉन त्यागता है
(C) एक सह-संयोजक बन्धन बनता है
(D) प्रत्येक मैग्नीशियम परमाणु दो इलेक्ट्रॉनों का त्याग करता है
42. वह तरल दोनों की तरह ऑक्सीकारक तथा अवारक कार्य करता है
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) गंधकाम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) हाइड्रोजन परॉक्साइड
43. निम्नलिखित में किस अणु में द्विवन्धन है ?
(A) NH,
(B)CL
(C)O,
(D)HO
44. दहन की क्रिया को लिए निम्नकित कौन-सी शर्त आवश्यक है ?
(A) अदहनशील पदार्थ को उपस्थिति
(B) दहन के अपोषक पदार्थ की उपस्थिति
(C) पदार्थ के ज्वलन-ताप की प्राप्ति
(D) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति
45. C" तथा N4 उदाहरण हैं
(A) आइसोइलेक्ट्रॉन के
(B) समभारिक के
(C) अपरूप के
(D) समस्थानिक के
46. प्रकाश संश्लेषण की दर अधिकतम होती है
(A) बैंगनी रंग के प्रकाश में
(B) नीले रंग के प्रकाश में
(C) लाल रंग के प्रकाश में
(D) रंग के प्रकाश में
47. एक पौधे पर दूसरा उगने वाला पौधा कहलाता है- है
(A) जलोदभिर्
(B) मरुदभिद
(C) हैलोफाइट
(D) एपीफाइट
48. एम्फीबियन्स
(A) केवल जल में निवास करते हैं
(B) केवल थल में निवास करते हैं
(C) वायु में रहते हैं
(D) जल और पल दोनों में समान रूप से रहते हैं
49. निम्नलिखित में से कौन पौधों में उत्सर्जन का एक उपोत्पाद नहीं है ?
(A) टेनिन
(B) गोंद
(C) यूरिक एसिड
(D) लेटेक्स
50. यदि AB तथा CD एक-दूसरे को O विन्दू पर काट रहे हों तथा ZAOC =30° हो, तो LAOD का समतुल्य मान है
(A) 2 ZBOD
(B) 3ZBOD
(C) 4 ZBOD
(D) 5 ZBOD
51. यदि एक घन की प्रत्येक भुजा को 50% बदा दिया जाए, तो उसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में प्रतिशत वृद्धि होगी
(A) 50%
(B) 75%
(C) 100%
(D) 125%
52. संचयी बारम्बारता वक्र का प्रयोग किया जाता है, प्राप्त करने के लिए
(A) माध्य
(C) माध्यिका
(B) प्रमाणिक अतिक्रम
(D) मोड (Mole)
Bihar police Question bank Download in PDF
More from us
SSC All Exam PDF
All Shift Railway question paper
Physics Important Formula
Latest current affairs in pdf
MATHEMATICS for bihar police ssc railway
0 Comments